ETV Bharat / state

रामलीला में देखने को मिली महिला सशक्तिकरण की झलक, कैदी भी भगवान राम की भक्ति में डूबे, यहां पुतला दहन पर असमंजस की स्थिति - Ramlila organized in Haridwar jail

Ramlila organized in Haridwar jail रामनगर में इस बार दशहरा पर रावण दहन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है, तो वहीं, हरिद्वार जेल में आयोजित रामलीला में कैदी रामलीला के सभी किरदार बखूबी निभा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 22, 2023, 1:48 PM IST

Updated : Oct 22, 2023, 3:47 PM IST

रामलीला में देखने को मिली महिला सशक्तिकरण की झलक

रामनगर: पूरे प्रदेश में रामलीला का मंचन जोरों पर चल रहा है. साथ ही लोग रामलीला का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं रामनगर में दशहरा पर्व पर रावण के पुतला दहन को लेकर इस साल असमंजस की स्थिति बनी हुई है. वहीं हरिद्वार जेल में और नैनीताल में रामलीला में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. नैनीताल में रामलीला में 80% किरदार महिलाएं निभा रही हैं और रामलीला को देखने लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं.

रामनगर में साल 2017 में इस पर्व को प्रशासन के अनुरोध पर एमपी इंटर कॉलेज क्रीड़ा मैदान में शिफ्ट किया गया था, लेकिन पिछले साल इस मैदान को लेकर एक जनहित याचिका हाईकोर्ट में दायर की गई थी. जिस पर कोर्ट द्वारा मैदान में केवल खेल गतिविधियों को ही संचालित करने की अनुमति दी गई थी. वहीं, इससे पहले रावण और मेघनाथ के पुतलों का दहन पैठ पड़ाव में किया जाता था.

रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष कमेटी द्वारा हाईकोर्ट के आदेश के चलते पुतला दहन करने का निर्णय अपने पुराने स्थल पैठ पड़ाव में करने का निर्णय लिया है. लेकिन जनता की भीड़ को देखते हुए प्रशासन यहां भी अनुमति नहीं देने के मूड में दिख रहा है. हालांकि इस मामले में एसडीएम राहुल शाह द्वारा एक कमेटी गठित कर नया स्थान चयन करने के निर्देश दिए गए हैं. जिसके क्रम में तहसीलदार कुलदीप पांडे व अन्य अधिकारियों द्वारा रामलीला कमेटी के पदाधिकारी के साथ एक बैठक कर दशहरा को लेकर चर्चा की गई.

तहसीलदार ने बताया कि रामलीला कमेटी के पदाधिकारी नए स्थान पर पुतला दहन करना चाहते हैं, लेकिन वहां पर जनता की भीड़ को देखकर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया. उन्होंने बताया कि इस मामले में बनाई गई जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद यह रिपोर्ट एसडीएम को सौंपने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा.

हरिद्वार जेल में रामलीला का आयोजन: देश में नवरात्रि के साथ-साथ जगह-जगह रामलीला का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में जिला जेल में भी रामलीला का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें कैदी ही रामलीला के सभी पत्रों को निभा रहे हैं. खास बात ये है कि इस रामलीला में हिंदू ही, नहीं बल्कि दूसरे धर्म के लोग भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Watch Video: रावण ने छल से किया माता सीता का हरण, लोग हुए भावुक

नैनीताल में 80% किरदार निभा रहीं महिलाएं: सरोवर नगरी नैनीताल की रामलीला अपने आप में अनूठी साबित हो रही है, क्योंकि नैनीताल के विभिन्न क्षेत्रों में होने वाली रामलीलाओं में 80% किरदार महिलाएं निभा रही हैं. जिनमें राम,लक्ष्मण,भरत,शत्रुघ्न,सीता समेत कई बड़े अभिनय शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: 54 सालों से रामलीला में दशरथ का किरदार निभा रहे BJP विधायक बंशीधर भगत, लोगों ने की एक्टिंग की जमकर तारीफ

रामलीला में देखने को मिली महिला सशक्तिकरण की झलक

रामनगर: पूरे प्रदेश में रामलीला का मंचन जोरों पर चल रहा है. साथ ही लोग रामलीला का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं रामनगर में दशहरा पर्व पर रावण के पुतला दहन को लेकर इस साल असमंजस की स्थिति बनी हुई है. वहीं हरिद्वार जेल में और नैनीताल में रामलीला में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. नैनीताल में रामलीला में 80% किरदार महिलाएं निभा रही हैं और रामलीला को देखने लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं.

रामनगर में साल 2017 में इस पर्व को प्रशासन के अनुरोध पर एमपी इंटर कॉलेज क्रीड़ा मैदान में शिफ्ट किया गया था, लेकिन पिछले साल इस मैदान को लेकर एक जनहित याचिका हाईकोर्ट में दायर की गई थी. जिस पर कोर्ट द्वारा मैदान में केवल खेल गतिविधियों को ही संचालित करने की अनुमति दी गई थी. वहीं, इससे पहले रावण और मेघनाथ के पुतलों का दहन पैठ पड़ाव में किया जाता था.

रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष कमेटी द्वारा हाईकोर्ट के आदेश के चलते पुतला दहन करने का निर्णय अपने पुराने स्थल पैठ पड़ाव में करने का निर्णय लिया है. लेकिन जनता की भीड़ को देखते हुए प्रशासन यहां भी अनुमति नहीं देने के मूड में दिख रहा है. हालांकि इस मामले में एसडीएम राहुल शाह द्वारा एक कमेटी गठित कर नया स्थान चयन करने के निर्देश दिए गए हैं. जिसके क्रम में तहसीलदार कुलदीप पांडे व अन्य अधिकारियों द्वारा रामलीला कमेटी के पदाधिकारी के साथ एक बैठक कर दशहरा को लेकर चर्चा की गई.

तहसीलदार ने बताया कि रामलीला कमेटी के पदाधिकारी नए स्थान पर पुतला दहन करना चाहते हैं, लेकिन वहां पर जनता की भीड़ को देखकर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया. उन्होंने बताया कि इस मामले में बनाई गई जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद यह रिपोर्ट एसडीएम को सौंपने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा.

हरिद्वार जेल में रामलीला का आयोजन: देश में नवरात्रि के साथ-साथ जगह-जगह रामलीला का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में जिला जेल में भी रामलीला का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें कैदी ही रामलीला के सभी पत्रों को निभा रहे हैं. खास बात ये है कि इस रामलीला में हिंदू ही, नहीं बल्कि दूसरे धर्म के लोग भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Watch Video: रावण ने छल से किया माता सीता का हरण, लोग हुए भावुक

नैनीताल में 80% किरदार निभा रहीं महिलाएं: सरोवर नगरी नैनीताल की रामलीला अपने आप में अनूठी साबित हो रही है, क्योंकि नैनीताल के विभिन्न क्षेत्रों में होने वाली रामलीलाओं में 80% किरदार महिलाएं निभा रही हैं. जिनमें राम,लक्ष्मण,भरत,शत्रुघ्न,सीता समेत कई बड़े अभिनय शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: 54 सालों से रामलीला में दशरथ का किरदार निभा रहे BJP विधायक बंशीधर भगत, लोगों ने की एक्टिंग की जमकर तारीफ

Last Updated : Oct 22, 2023, 3:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.