ETV Bharat / state

पुलिसकर्मियों की कमी से जूझ रहा कुमाऊं, कांवड़ मेले में तैनाती से व्यवस्था चरमराई - कुमाऊं 600 पुलिसकर्मियों हरिद्वार भेजे गए

कुमाऊं से हरिद्वार में चल रहे कांवड़ मेले के लिए 600 पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के लिए भेजा गया है. जिससे अब मंडल में पुलिस कर्मियों का अभाव हो गया है. जिससे पुलिसिंग व्यवस्था लड़खड़ा गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 5, 2023, 11:19 AM IST

पुलिसकर्मियों की कमी से जूझ रहा कुमाऊं

हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल में पहले से ही पुलिस फोर्स की भारी कमी है. ऐसे में कुमाऊं मंडल से पुलिसकर्मियों को हरिद्वार ड्यूटी के लिए भेज दिया गया है. जिसके बाद कुमाऊं मंडल में पुलिसिंग व्यवस्था चरमरा गई है. पुलिस मुख्यालय ने कांवड़ ड्यूटी के लिए कुमाऊं मंडल से पुलिस की डिमांड की थी. जिसके बाद कुमाऊं मंडल के छह जिलों से 600 पुलिसकर्मियों को भेजा गया है. जिसमें 500 कांस्टेबल, 75 उपनिरीक्षक, 15 निरीक्षक, जबकि 10 महिला उपनिरीक्षक शामिल हैं.

आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि मुख्यालय के आदेश के बाद 600 पुलिसकर्मियों को कांवड़ ड्यूटी के लिए भेजा गया है. पुलिसकर्मियों को कांवड़ ड्यूटी में चले जाने से सबसे ज्यादा असर ट्रैफिक व्यवस्था पर देखा गया है, लेकिन क्राइम और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मियों को फील्ड में उतारा गया है. जिससे व्यवस्थाओं को ठीक किया जा सके. नई भर्ती पुलिस कर्मियों की जल्द तैनाती भी होने वाली है. करीब 1500 पुलिसकर्मी ट्रेनिंग पूरी कराने वाले हैं. जिसके बाद पुलिसिंग व्यवस्था में सुधार होगा.

ये भी पढ़ें: कल से कांवड़ मेले के साथ शुरू होगी भव्य नीलकंठ यात्रा, एंटी टेररिस्ट स्क्वाड तैनात, ड्रोन रखेगा नजर

बता दें कि कुमाऊं मंडल के छह जिलों में करीब 10,000 पुलिस कर्मियों की जरूरत है, लेकिन उसके सापेक्ष में 7000 पुलिसकर्मी तैनात हैं. 600 पुलिसकर्मियों के कांवड़ ड्यूटी में चले जाने से पुलिस व्यवस्था चरमरा गई है. नैनीताल जिले में पर्यटन सीजन के साथ-साथ बरसात में आपदा संभावित क्षेत्र भी हैं. ऐसे में नैनीताल जिले से 130 पुलिसकर्मियों के चले जाने से सबसे अधिक असर नैनीताल जिले पर पड़ा है, जहां पर्यटन सीजन में ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है.

ये भी पढ़ें: कांवड़ मेला 2023 शुरू, जिला प्रशासन ने मां गंगा की पूजा कर सफल आयोजन की मांगी दुआ

पुलिसकर्मियों की कमी से जूझ रहा कुमाऊं

हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल में पहले से ही पुलिस फोर्स की भारी कमी है. ऐसे में कुमाऊं मंडल से पुलिसकर्मियों को हरिद्वार ड्यूटी के लिए भेज दिया गया है. जिसके बाद कुमाऊं मंडल में पुलिसिंग व्यवस्था चरमरा गई है. पुलिस मुख्यालय ने कांवड़ ड्यूटी के लिए कुमाऊं मंडल से पुलिस की डिमांड की थी. जिसके बाद कुमाऊं मंडल के छह जिलों से 600 पुलिसकर्मियों को भेजा गया है. जिसमें 500 कांस्टेबल, 75 उपनिरीक्षक, 15 निरीक्षक, जबकि 10 महिला उपनिरीक्षक शामिल हैं.

आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि मुख्यालय के आदेश के बाद 600 पुलिसकर्मियों को कांवड़ ड्यूटी के लिए भेजा गया है. पुलिसकर्मियों को कांवड़ ड्यूटी में चले जाने से सबसे ज्यादा असर ट्रैफिक व्यवस्था पर देखा गया है, लेकिन क्राइम और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मियों को फील्ड में उतारा गया है. जिससे व्यवस्थाओं को ठीक किया जा सके. नई भर्ती पुलिस कर्मियों की जल्द तैनाती भी होने वाली है. करीब 1500 पुलिसकर्मी ट्रेनिंग पूरी कराने वाले हैं. जिसके बाद पुलिसिंग व्यवस्था में सुधार होगा.

ये भी पढ़ें: कल से कांवड़ मेले के साथ शुरू होगी भव्य नीलकंठ यात्रा, एंटी टेररिस्ट स्क्वाड तैनात, ड्रोन रखेगा नजर

बता दें कि कुमाऊं मंडल के छह जिलों में करीब 10,000 पुलिस कर्मियों की जरूरत है, लेकिन उसके सापेक्ष में 7000 पुलिसकर्मी तैनात हैं. 600 पुलिसकर्मियों के कांवड़ ड्यूटी में चले जाने से पुलिस व्यवस्था चरमरा गई है. नैनीताल जिले में पर्यटन सीजन के साथ-साथ बरसात में आपदा संभावित क्षेत्र भी हैं. ऐसे में नैनीताल जिले से 130 पुलिसकर्मियों के चले जाने से सबसे अधिक असर नैनीताल जिले पर पड़ा है, जहां पर्यटन सीजन में ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है.

ये भी पढ़ें: कांवड़ मेला 2023 शुरू, जिला प्रशासन ने मां गंगा की पूजा कर सफल आयोजन की मांगी दुआ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.