हल्द्वानी: शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में नाम कमा चुकी शिप्रा जोशी हल्द्वानी जल्द ही रूस जाएंगी. जहां वो मॉस्को में अपनी कत्थक कला का प्रदर्शन करेंगी. शिप्रा जोशी इससे पहले भी अपनी प्रतिभा को लोहा मनवा चुकी हैं.
शिप्रा 24 अप्रैल को मॉस्को पहुचेंगी. जहां अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के साथ कत्थक सीखने के शौकीनों को प्रशिक्षण भी देंगी. विदेश मंत्रालय के अधीन आने वाले इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशंस (आइसीसीआर) की ओर से शिप्रा का चयन प्रशिक्षक और सह कलाकार के रूप में किया गया है.
पढ़ें- उत्तराखंड में गुरुवार को मिले 3998 नए संक्रमित, 19 मरीजों की मौत
जयपुर घराने से संबंध रखने वाली शिप्रा ने कथक नृत्य प्रशिक्षण की शुरुआत नूपुर नृत्य कला केंद्र हल्द्वानी से शुरू की थी. उनको संस्कृति मंत्रालय से स्कॉलरशिप प्राप्त है.