हल्द्वानी: कोरोना लॉकडाउन के चलते बंद शताब्दी एक्सप्रेस आज से शुरू हो गई. पहले दिन ही 200 यात्री दिल्ली के लिए रवाना हुए. कोविड-19 के चलते रेलवे स्टेशन में विशेष व्यवस्था की गई है. सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग के अलावा कोविड-19 के नियमों का पालन करने के लिए भी यात्रियों को जागरूक किया गया. यात्रा से पूर्व सभी यात्रियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए ट्रेन में बैठया गया.
गौरतलब है कि 22 मार्च से अब तक रेल यातायात बंद होने के चलते दिल्ली में रहने वाले उत्तराखंड के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. लिहाजा अब लोग अपने घर आ जा सकेंगे. आगामी त्योहार के सीजन को देखते हुए रेलवे मंत्रालय ने 30 नवंबर तक इस ट्रेन के संचालन का निर्णय लिया है. जो कि रोजाना चलेगी.
पढ़ें: कोरोना मरीजों की मौत के आंकड़ों के मामले में जांच करेगा स्वास्थ्य विभाग
शताब्दी चलने से यात्रियों में खास उत्साह देखा गया. यात्रियों ने रेलवे बोर्ड से मांग की है कि काठगोदाम से दिल्ली के लिए संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन भी संचालन करें. जिससे लोगों को और सुविधा मिल सके.