ETV Bharat / state

अब नहीं काटने होंगे आरटीओ के चक्कर, परिवहन विभाग की 18 सेवाएं हुई ऑनलाइन - 18 services of transport department

अब लोगों को आरटीओ कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. अब घर बैठे ही परिवहन विभाग से संबंधित कार्यों को आसानी से किया जा सकता है. आरटीओ संदीप सैनी ने बताया कि परिवहन विभाग की 18 सेवाओं को भी ऑनलाइन कर दिया गया है.

18 services of transport department went online
परिवहन विभाग की 18 सेवाएं हुई ऑनलाइन
author img

By

Published : Sep 14, 2022, 3:31 PM IST

हल्द्वानी: परिवहन विभाग की 18 सेवाओं को भी ऑनलाइन (18 services of transport department online) कर दिया गया है. इसके बाद अब आम लोग घर बैठकर ही अपने लाइसेंस अप्लाई कर सकते हैं. लाइसेंस बनाने से लेकर आरसी रिन्यू कराना भी इससे आसान हो गया है. इसके बाद अब लोगों को आरटीओ कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. घर बैठै ही परिवहन विभाग से संबंधित कार्य को आसानी से कर सकेंगे. इससे लोगों को एजेंट के चक्कर से भी मुक्ति मिलेगी.

आरटीओ संदीप सैनी ने बताया परिवहन विभाग की 18 सेवाओं को भी ऑनलाइन कर दिया गया है. इससे आमजन को काफी मदद मिल सकेगी. उन्होंने बताया ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए किसी दूसरे को डॉक्यूमेंट नहीं देने होंगे. आपको सिर्फ parivahan.gov.in पर जाकर अपने आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र या हाईस्कूल की मार्कशीट को वेरीफाई करना होगा. इसके बाद आप घर बैठे ही अट्ठारह सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे.
पढे़ं-भर्ती घोटालों पर त्रिवेंद्र का यूटर्न, अब STF की जांच पर जताया भरोसा

आरटीओ संदीप सैनी (RTO Sandeep Saini) ने कहा पिछले 6 महीने से बड़ी गाड़ियों को हल्द्वानी शहर के गौलापार में फिटनेस के लिए ले जाया जाता था. जिससे शहर में जाम की स्थिति पैदा हो जाती थी. इसलिए गौलापार में फिटनेस के लिए सेंटर बनाया गया है.
पढे़ं- Uttarakhand recruitment scam: ओवर एज हो रहे अभ्यर्थियों को धामी सरकार दे सकती है राहत, पढ़ें पूरी खबर

आरटीओ संदीप सैनी (RTO Sandeep Saini) ने बताया कि एजेंट के चक्कर में ना पड़ें. आरटीओ संबंधित जो कार्य हैं सुबह 10 बजे से 2 बजे तक आमजन की हेल्प के लिए कार्य कर रहा है. वहीं, संभाग द्वारा सख्त रवैया अपनाते हुए अब लाइसेंस के लिए लिखित परीक्षा और ड्राइविंग टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है. लाइसेंस बनाने में इससे पारदर्शिता होगी. प्रदेश में किसी भी जिले में बने आधार कार्ड के बावजूद भी अन्य जिलों से भी लाइसेंस बनाया जा सकता है.

हल्द्वानी: परिवहन विभाग की 18 सेवाओं को भी ऑनलाइन (18 services of transport department online) कर दिया गया है. इसके बाद अब आम लोग घर बैठकर ही अपने लाइसेंस अप्लाई कर सकते हैं. लाइसेंस बनाने से लेकर आरसी रिन्यू कराना भी इससे आसान हो गया है. इसके बाद अब लोगों को आरटीओ कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. घर बैठै ही परिवहन विभाग से संबंधित कार्य को आसानी से कर सकेंगे. इससे लोगों को एजेंट के चक्कर से भी मुक्ति मिलेगी.

आरटीओ संदीप सैनी ने बताया परिवहन विभाग की 18 सेवाओं को भी ऑनलाइन कर दिया गया है. इससे आमजन को काफी मदद मिल सकेगी. उन्होंने बताया ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए किसी दूसरे को डॉक्यूमेंट नहीं देने होंगे. आपको सिर्फ parivahan.gov.in पर जाकर अपने आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र या हाईस्कूल की मार्कशीट को वेरीफाई करना होगा. इसके बाद आप घर बैठे ही अट्ठारह सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे.
पढे़ं-भर्ती घोटालों पर त्रिवेंद्र का यूटर्न, अब STF की जांच पर जताया भरोसा

आरटीओ संदीप सैनी (RTO Sandeep Saini) ने कहा पिछले 6 महीने से बड़ी गाड़ियों को हल्द्वानी शहर के गौलापार में फिटनेस के लिए ले जाया जाता था. जिससे शहर में जाम की स्थिति पैदा हो जाती थी. इसलिए गौलापार में फिटनेस के लिए सेंटर बनाया गया है.
पढे़ं- Uttarakhand recruitment scam: ओवर एज हो रहे अभ्यर्थियों को धामी सरकार दे सकती है राहत, पढ़ें पूरी खबर

आरटीओ संदीप सैनी (RTO Sandeep Saini) ने बताया कि एजेंट के चक्कर में ना पड़ें. आरटीओ संबंधित जो कार्य हैं सुबह 10 बजे से 2 बजे तक आमजन की हेल्प के लिए कार्य कर रहा है. वहीं, संभाग द्वारा सख्त रवैया अपनाते हुए अब लाइसेंस के लिए लिखित परीक्षा और ड्राइविंग टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है. लाइसेंस बनाने में इससे पारदर्शिता होगी. प्रदेश में किसी भी जिले में बने आधार कार्ड के बावजूद भी अन्य जिलों से भी लाइसेंस बनाया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.