हल्द्वानी: दहेज हत्या एक मामले में हल्द्वानी सिविल कोर्ट के प्रथम न्यायाधीश अरविंद कुमार ने एयर फोर्स के अधिकारी और उसके माता-पिता को 7 साल की कैद और 25-25 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है.
हल्द्वानी के चांदनी चौक निवासी लाल सिंह दरमवाल की पुत्री भावना की शादी 4 जून 2015 को एयर फोर्स अधिकारी राजेंद्र सिंह मनराल निवासी गैस गोदाम रोड के साथ हुआ था. सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता नवीन जोशी ने बताया कि 10 जुलाई 2016 को दहेज से तंग आकर भावना ने घर में खुदकुशी कर ली थी. दहेज के तौर पर मनराल उसके पिता भोपाल सिंह और सास भगवती ने दहेज को लेकर 10 लाख रुपए की मांग की थी. जिससे तंग आकर भावना ने आत्महत्या कर ली थी. भावना के पिता लाल सिंह दरमवाल ने आरोपियों के खिलाफ दहेज की हत्या का आरोप लगाते हुए मुखानी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. 4 साल बाद आज परिवार को न्याय मिला है.
पढ़ें- गुरुमीत कौर हत्याकांड: आरोपी आशीष को आजीवन कारावास की सजा
शासकीय अधिवक्ता नवीन जोशी ने बताया कि 9 गवाहो और कई पैरवी के बाद मगंलवार को हत्याकांड के तीनों आरोपियों को 7 साल की सजा और 25-25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. बता दें कि इस मामले में सोमवार को सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया गया था. मंगलवार को कोर्ट ने फैसला सुनाया.