हल्द्वानी: इंदिरा नगर में बीती देर रात दुर्घटना का शिकार हुए पीड़ित परिजनों के बीच पहुंचे एसडीएम को भारी विरोध झेलना पड़ा. इस दौरान स्थानीय लोगों व परिजनों ने पुलिस और प्रशासन पर हीलाहवाली करने का आरोप लगाया.
एसडीएम विवेक राय का कहना है कि बताया कि पीड़ित परिजन कल की घटना को लेकर काफी आक्रोशित हैं. उनका कहना था कि इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद भी डॉक्टरों की उपलब्धता नहीं थी. उन्होंने कहा कि इस पूरी घटना को लेकर एक विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की जा रही है. साथ ही परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए जो नियम के तहत मुआवजा होगा उसे भी देने का प्रयास किया जाएगा.
घटना के बाद एसएसपी प्रीति प्रदर्शनी में रविवार को घटनास्थल का मुआयना किया और ये जानने की कोशिश की कि आखिर ये सड़क हादसा किन परिस्थितियों में हुआ.
पढ़ें- कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत, चार की मौत, दो घायल
बता दें, हल्द्वानी के इंदिरा नगर के रहने वाला एक परिवार शादी समारोह से लौट रहा था. तभी कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई है. पीड़ित परिजनों का आरोप है कि अगर समय रहते घायलों को इलाज मिल जाता तो लोगों की जान बच सकती थी.