ETV Bharat / state

सुशीला तिवारी अस्पताल में तीमारदारों और डॉक्टरों के बीच विवाद, बढ़ाई गई सुरक्षा

author img

By

Published : Apr 30, 2021, 12:16 PM IST

Updated : Apr 30, 2021, 12:56 PM IST

सुशीला तिवारी अस्पताल में लगातार मरीजों की बढ़ती संख्या और कई मरीजों की मौत के बाद तीमारदार और डॉक्टरों के बीच विवाद की स्थिति बन रही है. जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने अस्पताल की सुरक्षा बढ़ाई है.

Haldwani Sushila Tiwari Hospital
सुशीला तिवारी अस्पताल

हल्द्वानी: सुशीला तिवारी अस्पताल कोरोना मरीजों से फुल हो चुका है. अस्पताल में लगातार संक्रमित मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं. वहीं, इलाज के दौरान कई मरीजों की मौत हो रही है. जिसकी वजह से डॉक्टरों और तीमारदारों के बीच कई बार विवाद देखने को मिल रहा है. ऐसे में अस्पताल और डॉक्टरों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है.

सुशीला तिवारी अस्पताल की सुरक्षा बढ़ाई गई
सुशीला तिवारी अस्पताल की सुरक्षा बढ़ाई गई

एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने कहा कि लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या के साथ ही अस्पतालों में तीमारदारों की भी संख्या बढ़ रही है. जिसके चलते डॉक्टरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लिहाजा अस्पताल प्रशासन ने भी पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई थी, जिसके बाद उन्होंने खुद अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

ये भी पढ़ें: कोरोना कहर के बीच बढ़ी रेमडेसिविर की मांग, जानिए कहां भेजे कितने इंजेक्शन

उन्होंने बताया कि अस्पताल में अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है, जिससे डॉक्टरों और तीमारदारों के बीच किसी तरह की कोई परेशानी और विवाद ना हो. सीईओ हल्द्वानी को अस्पताल के सुरक्षा का प्रभारी बनाया गया है. समय-समय पर अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहेंगे.

सुशीला तिवारी अस्पताल में बढ़ाई गई सुरक्षा

गौरतलब है कि सुशीला तिवारी अस्पताल में लगातार मरीजों की बढ़ती संख्या और कई मरीजों की मौत के बाद तीमारदार और डॉक्टरों के बीच विवाद सामने आ रहे हैं. जिसके बाद डॉक्टर खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. ऐसे में अस्पताल प्रशासन ने एसएसपी को पत्र लिखकर अस्पताल और डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग की थी, जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने अस्पताल की सुरक्षा बढ़ाई है.

हल्द्वानी: सुशीला तिवारी अस्पताल कोरोना मरीजों से फुल हो चुका है. अस्पताल में लगातार संक्रमित मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं. वहीं, इलाज के दौरान कई मरीजों की मौत हो रही है. जिसकी वजह से डॉक्टरों और तीमारदारों के बीच कई बार विवाद देखने को मिल रहा है. ऐसे में अस्पताल और डॉक्टरों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है.

सुशीला तिवारी अस्पताल की सुरक्षा बढ़ाई गई
सुशीला तिवारी अस्पताल की सुरक्षा बढ़ाई गई

एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने कहा कि लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या के साथ ही अस्पतालों में तीमारदारों की भी संख्या बढ़ रही है. जिसके चलते डॉक्टरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लिहाजा अस्पताल प्रशासन ने भी पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई थी, जिसके बाद उन्होंने खुद अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

ये भी पढ़ें: कोरोना कहर के बीच बढ़ी रेमडेसिविर की मांग, जानिए कहां भेजे कितने इंजेक्शन

उन्होंने बताया कि अस्पताल में अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है, जिससे डॉक्टरों और तीमारदारों के बीच किसी तरह की कोई परेशानी और विवाद ना हो. सीईओ हल्द्वानी को अस्पताल के सुरक्षा का प्रभारी बनाया गया है. समय-समय पर अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहेंगे.

सुशीला तिवारी अस्पताल में बढ़ाई गई सुरक्षा

गौरतलब है कि सुशीला तिवारी अस्पताल में लगातार मरीजों की बढ़ती संख्या और कई मरीजों की मौत के बाद तीमारदार और डॉक्टरों के बीच विवाद सामने आ रहे हैं. जिसके बाद डॉक्टर खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. ऐसे में अस्पताल प्रशासन ने एसएसपी को पत्र लिखकर अस्पताल और डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग की थी, जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने अस्पताल की सुरक्षा बढ़ाई है.

Last Updated : Apr 30, 2021, 12:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.