ETV Bharat / state

टैंकर की चपेट में आने से स्कूटी सवार की दर्दनाक मौत, पुलिस हिरासत में चालक

हल्द्वानी में टैंकर की चपेट में आने स्कूटी सवार किशोर की दर्दनाक मौत हो गई. किशोर का नाम सागर सिंह (उम्र 16 वर्ष) था. सागर के पिता पुलिस में तैनात हैं.

Scooty rider teenager boy died
स्कूटी सवार किशोर की दर्दनाक मौत
author img

By

Published : Dec 31, 2021, 8:12 PM IST

हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र में स्कूटी सवार 16 वर्षीय किशोर पेयजल टैंकर के चपेट में आ गया. हादसे में किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोर को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक किशोर पुलिसकर्मी का बेटा बताया जा रहा है.

मुखानी थाना प्रभारी दीपक बिष्ट ने बताया कि हीरा नगर निवासी 16 वर्षीय सागर सिंह कोचिंग क्लास कर स्कूटी से वापस लौट रहा था. तभी आरटीओ रोड के पास पेयजल के टैंकर के चपेट में आ गया. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की सूचना पर पहुंची मौके पर पहुंची. जहां पुलिस ने किशोर को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी मौत हो गई. पुलिस टैंकर चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश पुलिस के हत्थे चढ़े मोबाइल चोर, बच्चे से करवाते थे चोरी, 5 लाख के सेलफोन बरामद

वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि मृतक किशोर का पिता उत्तराखंड पुलिस में चंपावत जिले में तैनात है. मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी समेत कई पुलिस के अधिकारी पहुंच गए और पूरे मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र में स्कूटी सवार 16 वर्षीय किशोर पेयजल टैंकर के चपेट में आ गया. हादसे में किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोर को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक किशोर पुलिसकर्मी का बेटा बताया जा रहा है.

मुखानी थाना प्रभारी दीपक बिष्ट ने बताया कि हीरा नगर निवासी 16 वर्षीय सागर सिंह कोचिंग क्लास कर स्कूटी से वापस लौट रहा था. तभी आरटीओ रोड के पास पेयजल के टैंकर के चपेट में आ गया. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की सूचना पर पहुंची मौके पर पहुंची. जहां पुलिस ने किशोर को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी मौत हो गई. पुलिस टैंकर चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश पुलिस के हत्थे चढ़े मोबाइल चोर, बच्चे से करवाते थे चोरी, 5 लाख के सेलफोन बरामद

वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि मृतक किशोर का पिता उत्तराखंड पुलिस में चंपावत जिले में तैनात है. मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी समेत कई पुलिस के अधिकारी पहुंच गए और पूरे मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.