हल्द्वानीः सर्वजन स्वराज पार्टी ने आगामी 2022 विधानसभा चुनाव ल़ड़ने का ऐलान किया है. सर्वजन स्वराज पार्टी के राष्ट्रीय वरिष्ठ महासचिव डीके पाल ने बताया कि उत्तराखंड मूल के गुजरात में रहने वाले डॉक्टर देवेश्वर भट्ट पार्टी के अध्यक्ष नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा.
डीके पाल ने कहा कि जिन उद्देश्यों को लेकर उत्तराखंड राज्य का गठन हुआ. उसे आज तक किसी भी पार्टियों ने पूरा नहीं किया. कांग्रेस और बीजेपी ने बारी-बारी से उत्तराखंड में सत्ता पर कब्जा कर यहां की जनता को ठगने का काम किया है. इन पार्टियों को क्षेत्रीय मुद्दे से कोई वास्ता नहीं है, ऐसे में अब सर्वजन स्वराज पार्टी उत्तराखंड की मुख्य समस्याओं को लेकर उत्तराखंड में काम करने जा रही है.
ये भी पढ़ेंः गोद अभियान का दिखा बेहतर रिजल्ट, दो हजार से ज्यादा कुपोषित बच्चों में आया सुधार
जल जंगल जमीन और बेरोजगारी को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए 1 साल के भीतर में 3 लाख सदस्य बनाने का काम किया जाएगा. साथ ही प्रदेश सरकार की नाकामी को लेकर पूरे प्रदेश में परिवर्तन यात्रा निकाली जाएगी. जनता को कांग्रेस और बीजेपी की नाकामियों को बताया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता तीसरे विकल्प के रूप में सर्वजन स्वराज पार्टी को देख रही है. विधानसभा चुनाव उत्तराखंड मूल के गुजरात में रहने वाले कोरोना वारियर्स और उत्तराखंड के प्रवासियों को गुजरात से भेजने वाले देवेश्वर भट्ट के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. जो पार्टी के अध्यक्ष हैं.