ETV Bharat / state

सरिता आर्य बोलीं- आगामी विधानसभा चुनाव में 40 फीसदी महिलाओं को मिले टिकट - vidhansabha chunaav mein 40 fisdi ticket mahilaon ko

विधानसभा चुनाव 2022 में उत्तराखंड कांग्रेस ने आलाकमान से यूपी की तर्ज पर 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने की मांग रखी है. उधर, बीजेपी ने टिकट का प्रतिशत ना तय करते हुए ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को टिकट देने की बात कही है.

assembly elections 2022
assembly elections 2022
author img

By

Published : Nov 16, 2021, 12:29 PM IST

नैनीताल: उत्तर प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखंड में भी महिलाओं ने विधानसभा चुनाव 2022 में 40 फीसदी टिकट देने की मांग की है. महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य के मुताबिक महिलाओं को राजनीति में सम्मान जनक भागीदारी दी जानी चाहिए. महिला सशक्तिकरण कांग्रेस की प्राथमिकता रहा है, जबकि बीजेपी का कहना है कि इस बार चुनाव में महिलाओं और युवाओं को ज्यादा से ज्यादा टिकट दिया जाएगा.

बीजेपी हो या कांग्रेस उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अब महिलाएं अपनी भागीदारी तय करने की मांग करने लगी हैं. कांग्रेस का मानना है कि यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड में भी 40 फीसदी महिलाओं को टिकट दिया जाए. इससे समाज प्रदेश और देश का विकास भी होगा. उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटें हैं. इस हिसाब से 40 फीसदी के हिसाब से देखा जाए तो महिलाएं 28 सीटों पर अपना दावा ठोक रही हैं.

- साल 2022 चुनाव में 40 फीसदी महिलाओं को मिले टिकट.

उत्तराखंड कांग्रेस की मीडिया को-ऑर्डिनेटर जरिता लेतफलांग मानती है कि अब समय आ गया है कि राजनीति में महिलाओं की भागीदारी को तय किया जाए. जिस तरीके से महिलाएं बढ़-चढ़कर राजनीति में हिस्सा ले रही हैं. उससे उनकी भागीदारी तय होनी चाहिए, क्योंकि एक अलग तरह का बदलाव इस समय देखने को मिल रहा है. हालांकि, चुनाव में कितने प्रतिशत महिलाओं को टिकट दिया जाएगा. इस पर कांग्रेस आलाकमान को विचार करना है.

उधर, कांग्रेस पार्टी से महिला दावेदार भी अपने आप को सक्षम और मजबूत मान रही हैं. उनका मानना है कि अगर पार्टी ने उन पर एक बार भरोसा जताया तो वे पार्टी की कसौटी पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगी.

पढ़ें- जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे मनीष सिसोदिया, पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

बीजेपी का मानना है कि पिछले विधानसभा चुनाव से कहीं ज्यादा संख्या में इस बार महिलाओं और युवाओं को टिकट दिया जाएगा. उत्तराखंड बीजेपी के सह प्रभारी रेखा वर्मा के मुताबिक बीजेपी के अंदर महिलाओं की भागीदारी बहुत बेहतर रही है. पिछले चुनाव में भी महिलाओं ने अपनी भागीदारी बखूबी निभाई. राज्यों में महिलाएं राजनीति में आगे भी बढ़ी है. लिहाजा, इस बार भी महिलाओं की भागीदारी अच्छी संख्या में तय की जाएगी.

नैनीताल: उत्तर प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखंड में भी महिलाओं ने विधानसभा चुनाव 2022 में 40 फीसदी टिकट देने की मांग की है. महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य के मुताबिक महिलाओं को राजनीति में सम्मान जनक भागीदारी दी जानी चाहिए. महिला सशक्तिकरण कांग्रेस की प्राथमिकता रहा है, जबकि बीजेपी का कहना है कि इस बार चुनाव में महिलाओं और युवाओं को ज्यादा से ज्यादा टिकट दिया जाएगा.

बीजेपी हो या कांग्रेस उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अब महिलाएं अपनी भागीदारी तय करने की मांग करने लगी हैं. कांग्रेस का मानना है कि यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड में भी 40 फीसदी महिलाओं को टिकट दिया जाए. इससे समाज प्रदेश और देश का विकास भी होगा. उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटें हैं. इस हिसाब से 40 फीसदी के हिसाब से देखा जाए तो महिलाएं 28 सीटों पर अपना दावा ठोक रही हैं.

- साल 2022 चुनाव में 40 फीसदी महिलाओं को मिले टिकट.

उत्तराखंड कांग्रेस की मीडिया को-ऑर्डिनेटर जरिता लेतफलांग मानती है कि अब समय आ गया है कि राजनीति में महिलाओं की भागीदारी को तय किया जाए. जिस तरीके से महिलाएं बढ़-चढ़कर राजनीति में हिस्सा ले रही हैं. उससे उनकी भागीदारी तय होनी चाहिए, क्योंकि एक अलग तरह का बदलाव इस समय देखने को मिल रहा है. हालांकि, चुनाव में कितने प्रतिशत महिलाओं को टिकट दिया जाएगा. इस पर कांग्रेस आलाकमान को विचार करना है.

उधर, कांग्रेस पार्टी से महिला दावेदार भी अपने आप को सक्षम और मजबूत मान रही हैं. उनका मानना है कि अगर पार्टी ने उन पर एक बार भरोसा जताया तो वे पार्टी की कसौटी पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगी.

पढ़ें- जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे मनीष सिसोदिया, पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

बीजेपी का मानना है कि पिछले विधानसभा चुनाव से कहीं ज्यादा संख्या में इस बार महिलाओं और युवाओं को टिकट दिया जाएगा. उत्तराखंड बीजेपी के सह प्रभारी रेखा वर्मा के मुताबिक बीजेपी के अंदर महिलाओं की भागीदारी बहुत बेहतर रही है. पिछले चुनाव में भी महिलाओं ने अपनी भागीदारी बखूबी निभाई. राज्यों में महिलाएं राजनीति में आगे भी बढ़ी है. लिहाजा, इस बार भी महिलाओं की भागीदारी अच्छी संख्या में तय की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.