नैनीताल: उड़ीसा हाईकोर्ट के न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा उत्तराखंड हाईकोर्ट ने नए वरिष्ठ न्यायाधीश होंगे. कल यानी 11 अक्टूबर को सुबह 11.50 बजे वह शपथग्रहण करेंगे. उत्तराखंड हाईकोर्ट के रिजस्ट्रार जनरल धनजंय चतुर्वेदी ने यह जानकारी दी है.
बता दें कि जस्टिस मिश्रा उत्तराखंड हाइकोर्ट में वरिष्ठ न्यायाधीश होंगे. उनके शपथ लेने के बाद हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश सहित जजों की संख्या 8 हो जाएगी. न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा की नियुक्ति 1999 में जयपुर में अपर जिला जज के रूप में नियुक्ति हुई थी.
पढ़ें- मधुमिता हत्याकांड: HC ने दोषी मधुमणि की याचिका पर सरकार से मांगा जवाब
वहीं, 7 अक्टूबर 2009 को जस्टिस मिश्रा उड़ीसा हाईकोर्ट के जज नियुक्त हुए थे. जबकि, साल 1987 में इन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री ली थी.