ETV Bharat / state

नैनीताल में AAP को बड़ा झटका, समाजवादी पार्टी ने डिंपल पांडे को बनाया जिलाध्यक्ष

उत्तराखंड में सियासी जमीन तलाश रही आम आदमी पार्टी को झटके पर झटका लग रहा है. आम आदमी पार्टी हल्द्वानी के महानगर अध्यक्ष डिंपल पांडे ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है. इतना ही नहीं सपा ने डिंपल को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है.

dimple pandey
डिंपल पांडे
author img

By

Published : Oct 27, 2021, 4:37 PM IST

Updated : Oct 27, 2021, 5:12 PM IST

हल्द्वानीः समाजवादी पार्टी ने नैनीताल जिले में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका दिया है. सपा ने आप के महानगर अध्यक्ष डिंपल पांडे को नैनीताल जिले का जिलाध्यक्ष घोषित कर दिया है. नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डिंपल पांडे का आज हल्द्वानी में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. वहीं, डिंपल पांडे आप पर निशाना साधने से भी नहीं चूके.

बता दें कि बीती मंगलवार को नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डिंपल पांडे को लखनऊ में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अखिलेश यादव ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. इससे पहले वो आम आदमी पार्टी के महानगर अध्यक्ष थे. वहीं, अब सपा का दामन थामने के बाद आप पर निशाना साधा है.

समाजवादी पार्टी ने डिंपल पांडे को बनाया जिलाध्यक्ष.

ये भी पढ़ेंः आम आदमी पार्टी को करारा झटका, प्रदेश प्रवक्ता समेत कई कार्यकर्ता BJP में शामिल

पेट्रोल के दाम बेकाबू तो साइकिल ही आएगी कामः समाजवादी पार्टी के प्रमुख महासचिव शोएब अहमद ने कहा कि अब पहाड़ों में साइकिल की रफ्तार बढ़ती जाएगी. क्योंकि, जिस तरह से पेट्रोल और डीजल के दाम बेकाबू हो गए हैं, उस दौर में केवल साइकिल ही लोगों के काम आएगी. शोएब अहमद ने कहा कि उन्होंने नैनीताल जिले से चुनावी बिगुल फूंक दिया है और आज से ही नैनीताल जिले की विधानसभा सीटों को मजबूत करने का काम शुरू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी सपा और बसपा

आप में हो रही थी घुटन, पूंजीपतियों का भी बोलबालाः वहीं, सपा ज्वॉइन करने के बाद डिंपल पांडे ने कहा कि समाजवादी पार्टी को नैनीताल जिले में मजबूत करने का काम करेंगे. आम आदमी पार्टी के अंदर उनको काफी घुटन महसूस हो रही थी. इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी में पूंजीपतियों का बोलबाला था और उसके लिए समाजवादी पार्टी से बेहतर विकल्प और कुछ नहीं हो सकता था.

हल्द्वानीः समाजवादी पार्टी ने नैनीताल जिले में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका दिया है. सपा ने आप के महानगर अध्यक्ष डिंपल पांडे को नैनीताल जिले का जिलाध्यक्ष घोषित कर दिया है. नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डिंपल पांडे का आज हल्द्वानी में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. वहीं, डिंपल पांडे आप पर निशाना साधने से भी नहीं चूके.

बता दें कि बीती मंगलवार को नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डिंपल पांडे को लखनऊ में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अखिलेश यादव ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. इससे पहले वो आम आदमी पार्टी के महानगर अध्यक्ष थे. वहीं, अब सपा का दामन थामने के बाद आप पर निशाना साधा है.

समाजवादी पार्टी ने डिंपल पांडे को बनाया जिलाध्यक्ष.

ये भी पढ़ेंः आम आदमी पार्टी को करारा झटका, प्रदेश प्रवक्ता समेत कई कार्यकर्ता BJP में शामिल

पेट्रोल के दाम बेकाबू तो साइकिल ही आएगी कामः समाजवादी पार्टी के प्रमुख महासचिव शोएब अहमद ने कहा कि अब पहाड़ों में साइकिल की रफ्तार बढ़ती जाएगी. क्योंकि, जिस तरह से पेट्रोल और डीजल के दाम बेकाबू हो गए हैं, उस दौर में केवल साइकिल ही लोगों के काम आएगी. शोएब अहमद ने कहा कि उन्होंने नैनीताल जिले से चुनावी बिगुल फूंक दिया है और आज से ही नैनीताल जिले की विधानसभा सीटों को मजबूत करने का काम शुरू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी सपा और बसपा

आप में हो रही थी घुटन, पूंजीपतियों का भी बोलबालाः वहीं, सपा ज्वॉइन करने के बाद डिंपल पांडे ने कहा कि समाजवादी पार्टी को नैनीताल जिले में मजबूत करने का काम करेंगे. आम आदमी पार्टी के अंदर उनको काफी घुटन महसूस हो रही थी. इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी में पूंजीपतियों का बोलबाला था और उसके लिए समाजवादी पार्टी से बेहतर विकल्प और कुछ नहीं हो सकता था.

Last Updated : Oct 27, 2021, 5:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.