लालकुआं/हल्द्वानी: नैनीताल के लालकुआं में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीबों को 100 आवास वितरित करने के कार्यक्रम में जमकर हंगामा हुआ. पहले तो कार्यक्रम में नगर पंचायत का एक भी सभासद नहीं पहुंचा. दूसरी तरफ मंच पर बैठे भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट, पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, पूर्व विधायक नवीन दुम्का के सामने उनके ही पार्टी के मंडल अध्यक्ष ने हंगामा कर दिया.
भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष बॉबी सम्मल ने आवास आवंटन के लिए की जा रही लॉटरी प्रक्रिया पर सवाल उठाए. इस दौरान कार्यक्रम काफी देर तक स्थगित रहा और जमकर हंगामा होता देख विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने किसी तरह गरीबों को आवास बांटने की प्रक्रिया शुरू करवाई. इस दौरान विधायक बिष्ट ने बताया कि पूरी पारदर्शिता से लाभार्थियों का चयन किया गया है. यदि कोई गड़बड़ी पाई गई तो आवास आवंटन रद्द भी होगा.
बता दें कि वर्ष 2010 में इस आवासीय योजना का शिलान्यास किया गया था. जहां गरीबों को 3 साल के भीतर में आवास आवंटित किए जाने थे. लेकिन बजट नहीं मिलने और ठेकेदार के ब्लैक लिस्टेड होने पर अब 12 साल बाद आवासीय योजना पूरा हुई. जहां लाभार्थियों को विधायक ने अपने हाथों से मकानों की चाबी सौंपी.