ETV Bharat / state

आदेश नहीं मिलने के चलते रोडवेज के पहिए ठप, यात्रियों को लेना पड़ रहा टैक्सियों का सहारा - Roadways buses operating in Haldwani

उत्तराखंड सरकार ने रोडवेज की बसों को चलाने के निर्देश तो दे दिए हैं, लेकिन आदेश के कई दिन बाद भी रोडवेज बसें अपने स्टॉप पर खड़ी हैं. ऐसे में आम लोगों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है.

रोडवेज के पहिए ठप
रोडवेज के पहिए ठप
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 2:53 PM IST

हल्द्वानी: आम लोगों को राहत देते हुए उत्तराखंड सरकार ने रोडवेज की बसों को चलाने के निर्देश तो दे दिए हैं. लेकिन आदेश के कई दिन बाद भी रोडवेज बसें अपने स्टॉप पर खड़ी हैं. नतीजन, आम लोगों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. लोगों को बसों के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. रोडवेज की सुविधा नहीं मिलने से लोग टैक्सियों का सहारा ले रहे हैं, जो उनकी जेब पर भारी पड़ रहा है. कोरोना संकट के बीच सरकार ने रोडवेज की बसों के संचालन के लिए 50% सीटों के साथ किराया में दोगनी वृद्धि की है.

आदेश नहीं मिलने के चलते रोडवेज के पहिए ठप.

कुमाऊं मंडल क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज यशपाल सिंह का कहना है कि परिवहन निगम द्वारा बसों का संचालन की तैयारियां पूरी कर ली गई है. बसों को सैनिटाइज करने के साथ-साथ मुख्यालय के निर्देश पर रूट प्लान तैयार किया जाएगा. जिसके बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि किन रूटों पर कितनी बसों की आवश्यकता है. वहां पर सवारियों की उपलब्धता को देखते हुए बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी. इसके अलावा उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों से रोडवेज की बसों की संचालन की अनुमति मिलने के बाद बसों को यहां से संचालन किया जाएगा.

पढ़ें- हल्द्वानी: कूड़े के ढेर पर लोगों ने किया योग, ट्रंचिंग ग्राउंड हटाने की मांग

वहीं कुमाऊं मंडल के अलग-अलग रोडवेज के डिपो में करीब 350 बसों का संचालन किया जाता है. लेकिन, कोरोना संक्रामक के मद्देनजर सभी बसों का संचालन ठप है. यही नहीं बसों के संचालक ठप होने के चलते कर्मचारियों की 2 महीने का वेतन भी नहीं मिला है. जिसके चलते कर्मचारी भी परेशान है.

हल्द्वानी: आम लोगों को राहत देते हुए उत्तराखंड सरकार ने रोडवेज की बसों को चलाने के निर्देश तो दे दिए हैं. लेकिन आदेश के कई दिन बाद भी रोडवेज बसें अपने स्टॉप पर खड़ी हैं. नतीजन, आम लोगों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. लोगों को बसों के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. रोडवेज की सुविधा नहीं मिलने से लोग टैक्सियों का सहारा ले रहे हैं, जो उनकी जेब पर भारी पड़ रहा है. कोरोना संकट के बीच सरकार ने रोडवेज की बसों के संचालन के लिए 50% सीटों के साथ किराया में दोगनी वृद्धि की है.

आदेश नहीं मिलने के चलते रोडवेज के पहिए ठप.

कुमाऊं मंडल क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज यशपाल सिंह का कहना है कि परिवहन निगम द्वारा बसों का संचालन की तैयारियां पूरी कर ली गई है. बसों को सैनिटाइज करने के साथ-साथ मुख्यालय के निर्देश पर रूट प्लान तैयार किया जाएगा. जिसके बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि किन रूटों पर कितनी बसों की आवश्यकता है. वहां पर सवारियों की उपलब्धता को देखते हुए बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी. इसके अलावा उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों से रोडवेज की बसों की संचालन की अनुमति मिलने के बाद बसों को यहां से संचालन किया जाएगा.

पढ़ें- हल्द्वानी: कूड़े के ढेर पर लोगों ने किया योग, ट्रंचिंग ग्राउंड हटाने की मांग

वहीं कुमाऊं मंडल के अलग-अलग रोडवेज के डिपो में करीब 350 बसों का संचालन किया जाता है. लेकिन, कोरोना संक्रामक के मद्देनजर सभी बसों का संचालन ठप है. यही नहीं बसों के संचालक ठप होने के चलते कर्मचारियों की 2 महीने का वेतन भी नहीं मिला है. जिसके चलते कर्मचारी भी परेशान है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.