हल्द्वानी: लॉकडाउन के कारण अन्य प्रदेशों में फंसे प्रवासियों को लाने और ले जाने के लिए शासन के निर्देश के बाद परिवहन विभाग ने कुमाऊं मंडल रीजन की करीब 250 रोडवेज की बसों को सड़कों पर उतार दिया है. बता दें, इन बसों के माध्यम से उत्तराखंड प्रवासियों को लाने और ले जाने का काम किया जा रहा है और साथ ही यात्रा से पहले यात्रियों को सुरक्षा के मद्देनजर परिवहन निगम बसों को सैनिटाइज भी कर रहा है.
वहीं, रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक यशपाल सिंह का कहना है कि शासन के निर्देश के बाद रोडवेज ने अपनी करीब 250 बसों को सड़कों पर उतारा है. इन बसों के माध्यम से प्रवासियों को लाने और ले जाने का काम किया जा रहा है, इस दौरान चालकों की सुरक्षा के मद्देनजर उनको मास्क और सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराया जा रहा है, साथी ही यात्रियों को छोड़ने और लाने से पहले सभी बसों को परिवहन निगम की वर्कशॉप में सैनिटाइज के साथ-साथ साफ सफाई भी की जा रही है.
पढ़े- प्रोफेसर एनके जोशी बने कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति, कंप्यूटर साइंस में हैं एक्सपर्ट
क्षेत्रीय प्रबंधक का कहना है कि बसों के चालकों के खाने पीने की व्यवस्था परिवहन निगम द्वारा की जा रही है. चालकों और परिचालकों को रास्ते के लिए पैकेट खाना भी उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे कि चालक और परिचालकों को किसी तरह की दिक्कत न हो. उन्होंने बताया की शासन के निर्देश के बाद लगातार बसों की डिमांड बढ़ रही है. आवश्यकता पड़ने पर परिवहन निगम और बसों को भी उपलब्ध कराएगा.