हल्द्वानी: चार महीने से वेतन न मिलने से नाराज रोडवेज कर्मचारियों ने रोडवेज डिपो परिसर में धरना प्रदर्शन किया. उनकी मांग है कि उन्हें जल्द से जल्द वेतन का भुगतान किया जाए. इस दौरान कर्मचारियों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उनका कहना था कि अगर उन्हें समय पर वेतन नहीं दिया गया तो सभी कर्मचारी मिलकर हड़ताल करने को मजबूर होंगे.
रोडवेज कर्मचारियों का कहना था कि पिछले चार महीने से वेतन न मिलने से उनका परिवार दाने-दाने को मोहताज हो गया है. लिहाजा अब व्यापक रूप से आंदोलन की तैयारी चल रही है. वहीं, रोडवेज कर्मचारी कल से सांकेतिक रूप से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे.
पढ़ें- केदारनाथ में सीडीओ ने व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण, चलाया सफाई अभियान
वहीं, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का भी कहना है कि सरकार लिमिटेड एक्सपेंडिचर के तहत कर्मचारियों को भुगतान तक नहीं दे पा रही है. सरकार का वित्तीय प्रबंधन पूरी तरह से चरमरा गया है. खराब वित्तीय प्रबंधन की वजह से न सिर्फ विकास कार्य रुके हुए हैं बल्कि कर्मचारियों को वेतन देने के भी लाले पड़ गए हैं. सरकार को इसका तत्काल संज्ञान लेना चाहिए.