रामनगरः हल्द्वानी रामनगर मार्ग पर बाईपास पुल के पास रोडवेज बस और पिकअप वाहन जबरदस्त भिड़ंत हो गई. जिससे बस पैराफिट तोड़कर सड़क से नीचे जा गिरी. जिसमें बस चालक की मौत हो गई. जबकि, 6 सवारी घायल हो गए. घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड परिवहन निगम की बस शुक्रवार की दोपहर हल्द्वानी से यात्रियों को लेकर रामनगर आ रही थी. तभी रामनगर हल्द्वानी मार्ग पर नए बाईपास पुल के पास सामने से आ रही पिकअप वाहन से भीषण टक्कर हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि रोडवेज की बस पैराफिट तोड़कर नीचे जा गिरी. जिसके बाद बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई. मौके से गुजर रहे लोग तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों का रेस्क्यू शुरू किया.
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी में बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या, फैली सनसनी
वहीं, सूचना मिलने पर बलजीत सिंह भाकुनी, कोतवाल अरुण कुमार सैनी और एसएसआई अनीस अहमद भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने रेस्क्यू अभियान चलाकर बस में मौजूद यात्रियों को बाहर निकाला और घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस के जरिए रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया. जहां सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है.
रोडवेज बस के परिचालक करमपाल सिंह ने बताया कि बस में चालक और परिचालक समेत 18 लोग सवार थे. वहीं, रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने कहा कि हादसे में रोडवेज बस चालक गुरु बदन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, बस में सवार 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका सरकारी अस्पताल में इलाज जारी है. उन्होंने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है.