हल्द्वानी: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत नैनीताल स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के अधिकारियों की बैठक हुई. जिसमे डेंगू और मलेरिया सहित बैक्टीरिया जनित रोगों की समीक्षा हुई. साथ ही नैनीताल जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं में कैसे सुधार लाया जा सकता है, इसको लेकर जनप्रतिनिधियों ने महत्वपूर्ण प्रस्ताव दिए.
जनप्रतिनिधियों ने कहा कि जहां भी स्वास्थ्य केंद्र खोले जा रहे हैं, वहां एंबुलेंस की व्यवस्था की करने का सुझाव दिए गए हैं. क्योंकि इमरजेंसी के समय मरीजों को एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो पाती है, जिससे मरीज का शीघ्र उपचार संभव नहीं होता. सीएमओ ने कहा स्वास्थ्य विभाग में किस-किस तरह की नई सुविधाएं शामिल की जा सकती हैं, इस पर चर्चा हुआ.
ये भी पढ़ें: सिस्टम को जसोली के ग्रामीणों ने दिखाया आईना, फावड़ा उठा सड़क निर्माण में जुटे
साथ ही उन्होंने कहा कि कौन से ऐसे प्रस्ताव हो सकते हैं, जिन पर विचार करके सुविधाओं का विकेंद्रीकरण किया जा सकता है. जिससे जनता को लाभ मिल सके, ऐसे तमाम प्रस्ताव पर चर्चा हुई. इस को जल्द स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजा जाएगा.