रामनगरः क्षेत्र के सेवानिवृत्त वन निगम कर्मियों ने अपनी विविध मांगों को लेकर आवाज बुलंद करते हुए प्रदर्शन किया. कर्मियों का कहना कि सरकार उनकी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है. इन कर्मियों ने उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रभात ध्यानी के नेतृत्व में वन निगम क्षेत्रीय कार्यालय में बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि उनके द्वारा कई वर्षों तक वन निगम में सेवाएं दी गईं लेकिन अब तक बकाया भुगतान नहीं किया गया.
यह भी पढ़ेंः युवक ने किया 65 वर्षीय बुजुर्ग के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने दर्ज किया केस
वेतन का भुगतान न होने से सेवानिवृत्त कर्मियों को आर्थिक व मानसिक परेशानियों का शिकार होना पड़ रहा है. भुगतान शीघ्र न होने पर कर्मियों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. वहीं विभाग के आरएम श्रीवास्तव का कहना है कि इनका मामला कोर्ट में लंबित है और कोर्ट का फैसला ही अंतिम होगा.