रामनगरः कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में 2008 के बाद जलीय जीवों की गणना 2020 में की गई थी. गणना के नतीजे फरवरी 2020 में आयी थी. जलीय जीवों की संख्या में 2008 के मुकाबले काफी कमी आई थी. यह कमी कॉर्बेट प्रशासन की मानें तो बरसात की वजह से गंदे पानी को माना जा रहा था. क्योंकि गंदे पानी में जलीय जीव दिखाई नहीं दिए.
बता दें 2008 में कॉर्बेट पार्क में जलीय जीवों की जो तादात थी उसमें मगरमच्छ 50 थे. वहीं, फरवरी 2020 की गणना में मगरमच्छ की बढ़ोत्तरी हुई है. मगरमच्छ 98 हो गए हैं. वहीं, घड़ियाल की बात करें तो 2008 में 109 थे, जो 2020 की गणना में घटकर कुल 62 रह गए हैं. वहीं, ऊदबिलाव 2008 में 74 आंके गए थे, जो 2020 की गणना में केवल 22 रह गए.
घड़ियाल व ऊदबिलाव की इतनी कमी आंके जाने पर कॉर्बेट प्रशासन ने पुनः नवंबर 2020 में इनकी गणना करने का मन बनाया और 25, 26 और 27 नवंबर को इनकी गणना का कार्य किया गया. जिनके नतीजे सामने आये. 2008 में कॉर्बेट पार्क में जलीय जीवों की जो तादात थी, उसमें मगरमच्छ 70 थे. वहीं, अब मगरमच्छ की बढ़ोत्तरी हुई है. दिसंबर 2020 की गणना में मगरमच्छ 152 हो गए हैं.
ये भी पढ़ेंः बूंद-बूंद पानी को मोहताज हो सकता है हल्द्वानी, लगातार गिर रहा गौला नदी का जलस्तर
वहीं, घड़ियाल की बात करें तो 2008 में 122 थे, जो दिसंबर की गणना में घटकर 96 रह गए हैं. वहीं, ऊदबिलाव 2008 में 116 आंके गए थे, जो दिसंबर 2020 की गणना में 142 हो गए हैं.
वर्ष 2008 की तुलना में वर्ष 2020 में ऊदबिलाव की संख्या में 26 की वृद्धि हुई है. मगरमच्छ की संख्या में 82 की वृद्धि हुई है. घड़ियाल की संख्या में 2008 के मुकाबले 26 की कमी आंकी गयी है. अब आगे इन जलीय जीवों की गणना दिसंबर 2021 में प्रस्तावित हुई है.