ETV Bharat / state

हल्द्वानी में अब आवारा पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं में आएगी कमी, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू - नैनीताल जिला अधिकारी

rescue operation strat for stray animals in haldwani हल्द्वानी में अब आवारा जानवरों से होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आएगी. नगर निगम हल्द्वानी और काठगोदाम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है. जिसके तहत 1 दिन में करीब 7 से 8 गौवंश को पकड़ा जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 8, 2023, 4:27 PM IST

हल्द्वानी: जनता को आवारा जानवरों से निजात दिलाने के लिए नगर निगम हल्द्वानी और काठगोदाम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जा चुका है. इससे हल्द्वानी-नैनीताल और हल्द्वानी-रामनगर मार्ग में विचरण करने वाले गौवंश से होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आएगी. नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम द्वारा गौ रक्षक दल का गठन किया गया है, जिसमें 20 कर्मचारी हैं. यह गौ रक्षक दल नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्ग में घूमने वाले गौवंश को मुख्य मार्गों से हटाने का कार्य कर रहे हैं.

200 आवारा गौवंश को पकड़ा जा चुका: बता दें कि ये गौ रक्षक दल मोटरसाइकिल के माध्यम से रानीबाग से लेकर तीन पानी, रामपुर रोड में शीतल होटल, कालू सिद्ध मंदिर से ब्लॉक ऑफिस, कुसुमखेड़ा चौराहे से कमालुवागांजा मोड़ और लालडांठ से टोल टैक्स काठगोदाम समेत कैनाल रोड आदि का भ्रमण कर रहा है. वहीं, ऑपरेशन हेड चंदू मेहता के मुताबिक पिछले एक महीने से करीब 200 आवारा गौवंशों को पकड़ा जा चुका है. आवारा गौवंशों का रेस्क्यू करने वाली टीम में नगर निगम के कर्मचारी और वेटनरी डॉक्टर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में निराश्रित गौवंश को गौशालाओं में दिया जा रहा आश्रय, 300 गौवंश को मिला सहारा

आवारा पशुओं से यातायात हो रहा था प्रभावित: पशु चिकित्सा अधिकारी केके कांडपाल ने बताया कि नैनीताल जिला अधिकारी और हल्द्वानी नगर निगम के मुताबिक आवारा पशुओं के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है, क्योंकि पूर्व में आवारा पशुओं से हल्द्वानी में यातायात पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा था. ऐसे में नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय के मुताबिक आवारा पशुओं के लिए टीम गठित कर रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि जिन आवारा गौवंशों को पकड़ने का काम किया जा रहा है, उनके स्वास्थ्य परीक्षण का काम पशुपालन विभाग कर रहा है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड की सड़कों पर 25 हजार आवारा गोवंश, पौड़ी में 1200 बंदर पिंजरे में कैद

हल्द्वानी: जनता को आवारा जानवरों से निजात दिलाने के लिए नगर निगम हल्द्वानी और काठगोदाम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जा चुका है. इससे हल्द्वानी-नैनीताल और हल्द्वानी-रामनगर मार्ग में विचरण करने वाले गौवंश से होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आएगी. नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम द्वारा गौ रक्षक दल का गठन किया गया है, जिसमें 20 कर्मचारी हैं. यह गौ रक्षक दल नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्ग में घूमने वाले गौवंश को मुख्य मार्गों से हटाने का कार्य कर रहे हैं.

200 आवारा गौवंश को पकड़ा जा चुका: बता दें कि ये गौ रक्षक दल मोटरसाइकिल के माध्यम से रानीबाग से लेकर तीन पानी, रामपुर रोड में शीतल होटल, कालू सिद्ध मंदिर से ब्लॉक ऑफिस, कुसुमखेड़ा चौराहे से कमालुवागांजा मोड़ और लालडांठ से टोल टैक्स काठगोदाम समेत कैनाल रोड आदि का भ्रमण कर रहा है. वहीं, ऑपरेशन हेड चंदू मेहता के मुताबिक पिछले एक महीने से करीब 200 आवारा गौवंशों को पकड़ा जा चुका है. आवारा गौवंशों का रेस्क्यू करने वाली टीम में नगर निगम के कर्मचारी और वेटनरी डॉक्टर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में निराश्रित गौवंश को गौशालाओं में दिया जा रहा आश्रय, 300 गौवंश को मिला सहारा

आवारा पशुओं से यातायात हो रहा था प्रभावित: पशु चिकित्सा अधिकारी केके कांडपाल ने बताया कि नैनीताल जिला अधिकारी और हल्द्वानी नगर निगम के मुताबिक आवारा पशुओं के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है, क्योंकि पूर्व में आवारा पशुओं से हल्द्वानी में यातायात पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा था. ऐसे में नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय के मुताबिक आवारा पशुओं के लिए टीम गठित कर रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि जिन आवारा गौवंशों को पकड़ने का काम किया जा रहा है, उनके स्वास्थ्य परीक्षण का काम पशुपालन विभाग कर रहा है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड की सड़कों पर 25 हजार आवारा गोवंश, पौड़ी में 1200 बंदर पिंजरे में कैद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.