हल्द्वानी: आज ही के दिन भारतीय सेना ने 1971 में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी. जिसे विजय दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. इसी मौके पर बुधवार को हल्द्वानी के शहीद पार्क में पूर्व सैनिकों और आर्मी के अधिकारियों सहित जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने अमर शहीदों को याद करते हुए पुष्प चक्र अर्पित किए.
इस दौरान सेना के अधिकारियों ने विजय दिवस के मौके पर देश के वीर सैनिकों की शहादत को याद किया. उन्होंने कहा कि उस समय भी देश की सेना ने दुश्मनों को करारा जवाब देकर विजय हासिल की थी और आज भी भारतीय सेना किसी से कम नहीं है. जो भी सरहदों की तरफ आंख उठाकर देखेगा उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.
पढ़ें- मसूरी BJP महिला मोर्चा की अध्यक्ष बनीं पुष्पा पडियार, गणेश जोशी ने दी शुभकामना
कार्यक्रम के दौरान शहीद पार्क में पुलिस कर्मियों द्वारा बैंड धुन बजाकर सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. वहीं, एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने भी शहीदों को याद करते हुए उनकी शहादत को नमन किया.