हल्द्वानी : नैनीताल के हल्द्वानी व आस-पास के इलाकों में पिछले 48 घंटे से रुक-रुक कर लगातार बरसात के बाद सोमवार सुबह से मूसलाधार बारिश हो रही है. बरसात ने एक बार फिर जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. बरसात के चलते शहर के नाले और नालियां उफान पर हैं. नाले और नालियों का पानी सड़कों पर बह रहा है. वहीं भारी बरसात के चलते मौसम में काफी ठंडक देखी जा रही है. साथ ही गर्मी से बेहाल हो चुके लोगों को काफी राहत भी मिली है.
ये भी पढ़ें: नैनीताल पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बशीधर भगत, आगामी चुनावी रणनीति का किया खुलासा
लगातार हो रही मूसलाधार बरसात के चलते शहर के नाली और नाले चोक हो चुके हैं. नाली और नालों का पानी सड़कों पर बह रहा है. लगातार हो रही बरसात ने नगर निगम और नगर पालिका की पोल खोल कर रख दी है.