ETV Bharat / state

कैदियों के पैरोल पर परिजनों का 'अड़ंगा', अपनाने से कर रहे इनकार - Uttarakhand Corona Hindi Latest News

कैदियों के परिजन पैरोल पर रिहा होने वाले कैदियों को अपनाने से इनकार कर रहे हैं.

कोरोना का खौफ
कोरोना का खौफ
author img

By

Published : Jun 2, 2021, 4:34 PM IST

Updated : Jun 2, 2021, 5:07 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बीच हाई पावर कमेटी द्वारा कैदियों को 3 महीने के पैरोल पर रिहा किया जा रहा है. पिछले साल भी कोर्ट के निर्देश के बाद नैनीताल जनपद से 288 कैदियों को पैरोल पर 3 माह के लिए रिहा किया गया है. इसमें 157 ऐसे कैदी हैं, जो पैरोल अवधि खत्म होने के बाद भी हल्द्वानी जेल वापस नहीं आए हैं.

ऐसे में जेल प्रशासन ने इसकी सूचना कोर्ट के साथ-साथ संबंधित जिलों के एसपी को भेजकर कैदियों को पकड़ने की गुहार लगाई है. वहीं, कोरोना की दूसरी लहर के बीच उत्तराखंड में एक बार फिर कैदियों की रिहाई पैरोल पर की जा रही है. लेकिन कई कैदी ऐसे हैं, जिनको पुलिस पैरोल पर उनको घर छोड़ने जा रही है. लेकिन घर वाले उनको लेने से मना कर रहे हैं.

जेल अधीक्षक हल्द्वानी जेल सतीश सुखीजा ने बताया कि कोर्ट के निर्देश के बाद नैनीताल जिले से 139 कैदियों की रिहाई होनी है. जिसमें अभी तक 125 कैदियों की रिहाई हो चुकी है. जबकि बाकी अन्य कैदियों की रिहाई की प्रक्रिया जारी है.

पढ़ें: हल्द्वानी जेल से पैरोल पर रिहा हुए 126 कैदी, 386 कैदियों की होनी है रिहाई

इसके अलावा ऊधम सिंह नगर जेल से 248 कैदियों की रिहाई होनी थी. जिसमें 223 कैदियों की रिहाई हो चुकी है. जबकि अन्य कैदियों की रिहाई की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने बताया कि 2 कैदियों को उनके घर ले जाया गया है. लेकिन परिजनों ने उनको लेने और पहचानने से मना कर दिया. जिसके बाद न्यायालय के निर्देश के बाद इन कैदियों को वापस हल्द्वानी जेल में रखा गया है।

हल्द्वानी: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बीच हाई पावर कमेटी द्वारा कैदियों को 3 महीने के पैरोल पर रिहा किया जा रहा है. पिछले साल भी कोर्ट के निर्देश के बाद नैनीताल जनपद से 288 कैदियों को पैरोल पर 3 माह के लिए रिहा किया गया है. इसमें 157 ऐसे कैदी हैं, जो पैरोल अवधि खत्म होने के बाद भी हल्द्वानी जेल वापस नहीं आए हैं.

ऐसे में जेल प्रशासन ने इसकी सूचना कोर्ट के साथ-साथ संबंधित जिलों के एसपी को भेजकर कैदियों को पकड़ने की गुहार लगाई है. वहीं, कोरोना की दूसरी लहर के बीच उत्तराखंड में एक बार फिर कैदियों की रिहाई पैरोल पर की जा रही है. लेकिन कई कैदी ऐसे हैं, जिनको पुलिस पैरोल पर उनको घर छोड़ने जा रही है. लेकिन घर वाले उनको लेने से मना कर रहे हैं.

जेल अधीक्षक हल्द्वानी जेल सतीश सुखीजा ने बताया कि कोर्ट के निर्देश के बाद नैनीताल जिले से 139 कैदियों की रिहाई होनी है. जिसमें अभी तक 125 कैदियों की रिहाई हो चुकी है. जबकि बाकी अन्य कैदियों की रिहाई की प्रक्रिया जारी है.

पढ़ें: हल्द्वानी जेल से पैरोल पर रिहा हुए 126 कैदी, 386 कैदियों की होनी है रिहाई

इसके अलावा ऊधम सिंह नगर जेल से 248 कैदियों की रिहाई होनी थी. जिसमें 223 कैदियों की रिहाई हो चुकी है. जबकि अन्य कैदियों की रिहाई की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने बताया कि 2 कैदियों को उनके घर ले जाया गया है. लेकिन परिजनों ने उनको लेने और पहचानने से मना कर दिया. जिसके बाद न्यायालय के निर्देश के बाद इन कैदियों को वापस हल्द्वानी जेल में रखा गया है।

Last Updated : Jun 2, 2021, 5:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.