ETV Bharat / state

आपदा प्रभावित गांव हली पहुंचीं कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, कहा- आपदा प्रभावितों के साथ खड़ी है सरकार - रेखा आर्य ने आपदा प्रभावित गांव का किया दौरा

Rekha Arya visited disaster affected village कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य आपदा प्रभावित गांव हली पहुंची और लियानाला भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र, राजभवन क्षतिग्रस्त मार्ग और किलबरी मार्ग का निरीक्षण किया. इसी बीच उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को आपदा प्रभावित लोगों की मदद करने का आदेश दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 26, 2023, 12:59 PM IST

आपदा प्रभावित गांव हली पहुंची कैबिनेट मंत्री रेखा

नैनीताल: उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य दो दिवसीय नैनीताल के भ्रमण पर हैं. इस दौरान वह रामगढ़ के आपदा प्रभावित गांव हली पहुंची. यहां उन्होंने आपदा प्रभावित परिवारों का हालचाल जाना. इस दौरान लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान और आपदा प्रबंधन अधिकारियों को आपदा प्रभावित लोगों को पूर्ण रूप से मदद करने के निर्देश दिए.

साथ ही आपदा प्रबंधन अधिकारी को भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का जियोलॉजिकल सर्वे कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए. उन्होंने बलियानाला भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र, राजभवन क्षतिग्रस्त मार्ग और किलबरी मार्ग का निरीक्षण किया. इस दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरुस्त कर यातायात शुरू करने का आदेश दिया.

रेखा आर्य ने कहा कि बलियानाला क्षेत्र में हो रहे भूस्खलन से निपटने के लिए सरकार गंभीर है. बलियानाले के स्थाई ट्रीटमेंट को लेकर सरकार ने बजट स्वीकृत कर दिया है, जल्द ही बजट जारी हो जाएगा. जिसके बाद बलियानाले का स्थाई उपचार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बलियानाला भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में रह रहे प्रभावित परिवारों को विस्थापित किए जाने को लेकर सरकार योजना बना रही है.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand PRD Act में संशोधन के बाद सुरक्षा गार्ड तक ही सीमित नहीं रहेंगे जवान, मिलेंगी ये सुविधाएं

नैनीताल पहुंचीं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई घटना मन को पीड़ा देने वाली है. जिन कांग्रेस शासित राज्यों में इस तरह की घटना होती है, विपक्ष उन मामलों पर शांत रहता है. वहीं, जिन भाजपा शासित प्रदेशों में इस तरह की घटना होती है, उन पर विपक्ष केवल राजनीति करता है. उन्होंने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में महिलाएं बेहद सुरक्षित हैं. सरकार महिलाओं के साथ है. मणिपुर में हुई घटना को लेकर सरकार गंभीर है जल्द आरोपियों पर कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: टिहरी और अल्मोड़ा सीट पर BJP खेल सकती है नया दांव, इन दो नामों पर चर्चा

आपदा प्रभावित गांव हली पहुंची कैबिनेट मंत्री रेखा

नैनीताल: उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य दो दिवसीय नैनीताल के भ्रमण पर हैं. इस दौरान वह रामगढ़ के आपदा प्रभावित गांव हली पहुंची. यहां उन्होंने आपदा प्रभावित परिवारों का हालचाल जाना. इस दौरान लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान और आपदा प्रबंधन अधिकारियों को आपदा प्रभावित लोगों को पूर्ण रूप से मदद करने के निर्देश दिए.

साथ ही आपदा प्रबंधन अधिकारी को भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का जियोलॉजिकल सर्वे कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए. उन्होंने बलियानाला भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र, राजभवन क्षतिग्रस्त मार्ग और किलबरी मार्ग का निरीक्षण किया. इस दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरुस्त कर यातायात शुरू करने का आदेश दिया.

रेखा आर्य ने कहा कि बलियानाला क्षेत्र में हो रहे भूस्खलन से निपटने के लिए सरकार गंभीर है. बलियानाले के स्थाई ट्रीटमेंट को लेकर सरकार ने बजट स्वीकृत कर दिया है, जल्द ही बजट जारी हो जाएगा. जिसके बाद बलियानाले का स्थाई उपचार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बलियानाला भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में रह रहे प्रभावित परिवारों को विस्थापित किए जाने को लेकर सरकार योजना बना रही है.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand PRD Act में संशोधन के बाद सुरक्षा गार्ड तक ही सीमित नहीं रहेंगे जवान, मिलेंगी ये सुविधाएं

नैनीताल पहुंचीं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई घटना मन को पीड़ा देने वाली है. जिन कांग्रेस शासित राज्यों में इस तरह की घटना होती है, विपक्ष उन मामलों पर शांत रहता है. वहीं, जिन भाजपा शासित प्रदेशों में इस तरह की घटना होती है, उन पर विपक्ष केवल राजनीति करता है. उन्होंने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में महिलाएं बेहद सुरक्षित हैं. सरकार महिलाओं के साथ है. मणिपुर में हुई घटना को लेकर सरकार गंभीर है जल्द आरोपियों पर कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: टिहरी और अल्मोड़ा सीट पर BJP खेल सकती है नया दांव, इन दो नामों पर चर्चा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.