हल्द्वानी: क्षेत्रीय संघर्ष समिति बीते दस दिनों से हल्द्वानी के बुध पार्क में सर्किल रेट के विरोध में धरना प्रर्दशन कर रही है. वहीं, दसवें दिन महापंचायत का आयोजन किया गया. जिसमें भारी संख्या में स्थानीय लोगों ने और जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लेते हुए धरने का समर्थन किया. साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए तत्काल बढ़ाए गए सर्किल रेट को सरकार से वापस लेने की मांग की.
प्रदेश सरकार द्वारा जमीनों के बढ़ा के सर्किल रेट के विरोध में हल्द्वानी में क्षेत्रीय संघर्ष समिति द्वारा पिछले कई दिनों से आंदोलन किया जा रहा है. इस दौरान शनिवार को सर्वदलीय महापंचायत में पहुंचे लोगों ने राज्य सरकार का विरोध किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जो सर्किल रेट बढ़ाएं गए हैं, जिस वजह से आम आदमी घर नहीं बना सकता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनविरोधी काम करते हुए सर्किल रेट के दामों में तिगुना इजाफा कर रही है. ऐसे में इस महंगाई के दौर में जनता पर दोहरी मार पड़ रही है.
ये भी पढ़ें: नवी मुंबई की 21 मंजिला इमारत में लगी आग
संघर्ष समिति ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि सरकार बढ़े हुए सर्किल रेट को कैबिनेट में लाकर जल्द वापस करें नहीं तो उन्हें मजबूरन उग्र आंदोलन करना पड़ेगा.