हल्द्वानी: पिथौरागढ़ की रहने वाली युवती ने हल्द्वानी के एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने युवती की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक युवती मूल रूप से पिथौरागढ़ की रहने वाली है. युवती ने पुलिस को बताया कि 2017 में हल्द्वानी निवासी दिनेश खनका उसके नंबर पर बार-बार मिस कॉल करता था. इसके अलावा वो उसे मैसेज भी भेजता था. इसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी. धीरे-धीरे ये रिश्ता दोस्ती से प्यार में बदल गया.
पढ़ें- दहेज उत्पीड़न के दो मामलों में आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज
युवती के मुताबिक दोनों की पहली मुलाकात आर्मी हॉस्पिटल पिथौरागढ़ में हुई थी. आरोपी एक दिन उसे घूमाने के बहाने अल्मोड़ा के चितई मंदिर में लेकर गया, जहां उसने विश्वास दिलाने के लिए उसकी मांग भर दी. इसके बाद आरोपी ने कहा कि जल्द ही वह परिवार वालों को मना कर धूमधाम से शादी करेगा.
इसके बाद दोनों एक बार हल्द्वानी के एक होटल में भी सात दिनों तक रूके थे, जहां आरोपी ने पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे. बाद में आरोपी ने पीड़िता के लिए हल्द्वानी में एक किराए का कमरा लिया, जहां उसने उसे अपनी बहन बनाकर करीब एक साल तक रखा.
इस बीच उसने कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. बाद में जब पीड़िता ने आरोपी पर घर ले जाने का दबाव बनाया तो उसने उसे जाने से मारने की धमकी दी और शादी से भी मुकर गया. आखिर में पीड़िता के पास कोई रास्ता नहीं बचा तो उसने हल्द्वानी कोतवाली में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी. वरिष्ठ उपनिरीक्षक मंगल सिंह नेगी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा.