हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
तहरीर में पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वो अल्मोड़ा जिले की रहने वाली है, जो काठगोदाम में पढ़ाई करती है. दो साल पहले उसकी दोस्ती सहारनपुर निवासी अंकुश सहगल से फेसबुक पर हुई थी. धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई. इसके बाद युवक काठगोदाम आकर लड़की से मिला और शादी के झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
पढ़ें: त्रिवेंद्र सिंह रावत को क्यों देना पड़ा इस्तीफा, जानें असली कारण
पीड़िता का आरोप है कि उसने जब अंकुश से शादी के लिए कहा तो वो मुकर गया. बाद में पीड़िता को पता चला कि वो पहले से ही शादी शुदा है. काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि युवती के तहरीर के आधार पर धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जल्द ही युवक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.