रामनगरः सल्ट विधानसभा सीट उपचुनाव को लेकर दोनों पार्टियों ने कमर कसी हुई है. लेकिन कांग्रेस के नेताओं में आपस में ही घमासान देखने को मिल रहा है. कांग्रेस की प्रत्याशी गंगा पंचोली के पोस्टरों में सल्ट से दो बार विधायक रहे रणजीत सिंह रावत के फोटो गायब हैं. ऐसे में कई कयास और सवाल खड़े हो रहे हैं. इन सबके बीच रणजीत सिंह रावत ने ईटीवी भारत बातचीत करते हुए अपनी नाराजगी बयां की है. रणजीत सिंह का कहना है कि उनके जाने से विरोध उत्पन्न हो सकता है. इसलिए वो सल्ट के चुनाव-प्रचार से दूर होकर गांव में खेती कर रहे हैं.
ईटीवी भारत से बातचीत में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणजीत सिंह रावत ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी के पोस्टरों से उनकी फोटो गायब होना, यह एक सामान्य और साधारण सी घटना है. प्रत्याशी को जो उपयोगी लगता है, वो उसी की फोटो लगाता है. वो उसकी फोटो लगाता है, जिससे उसे वोट मिल सकें. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने गंगा पंचोली को सल्ट से प्रत्याशी चुना है. उन्होंने उन्हें पूरी सामर्थ्य से पिछली बार सल्ट से चुनाव लड़ाया था. उस समय उनका पूरा परिवार भी वहीं था.
ये भी पढ़ेंः करण महरा का संगीन आरोप, कहा- BJP धनबल और शराब से जीतना चाहती है उपचुनाव
रणजीत सिंह रावत ने कहा कि उस समय उन्होंने रामनगर में चुनाव लड़ रहा था, लेकिन फिर भी वो प्रचार के लिए सल्ट गए. एक बार नहीं, कई बार गए. उन्होंने कहा मेरे परिवार की केवल मेरी पत्नी अकेली मेरे साथ चुनाव में थी. बाकी मेरा पूरा परिवार सल्ट में था. उन्होंने कहा कि शायद मैं ऐसा अकेला कैंडिडेट हूं, जो अपनी सीट छोड़कर वहां मतदान के दिन वोट डालने भी गया था.
उसके बावजूद हमारी सल्ट की प्रत्याशी ने हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व से कहा है कि रणजीत सिंह रावत का सल्ट में भारी विरोध है. जबकि, वो पार्टी के साथ लंबे समय से निष्ठता के साथ कार्य कर रहे हैं. इसके बावजूद अगर वो सल्ट जाते हैं और वहां उनका विरोध होता है. साथ ही पार्टी को नुकसान होता है या उसका खामियाजा सल्ट प्रत्याशी को भुगतना पड़े. इससे अच्छा है कि वो चुपचाप घर में बैठें. इसलिए वो रामनगर में अपने घर पर खेतीबाड़ी कर रहे हैं.