ETV Bharat / state

जरूरी खबरः रानीबाग-भीमताल मार्ग 16 से 25 अक्टूबर तक रहेगा बंद, इस मार्ग से करें सफर - हल्द्वानी न्यूज

भीमताल-अल्मोड़ा-रानीखेत जाने वाले यात्री 16 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे रानीबाग-भीमताल मार्ग पर आवाजाही नहीं कर सकेंगे. दरअसल, रानीबाग में पुल निर्माण कार्य के चलते यह मार्ग दिन में बंद रहेगा.

RaniBagh-Bhimtal road C
रानीबाग-भीमताल मार्ग
author img

By

Published : Oct 12, 2021, 9:01 PM IST

नैनीताल/हल्द्वानी: भीमताल-अल्मोड़ा-रानीखेत की आवाजाही करने वाले यात्रियो के लिए जरूरी खबर है. रानीबाग-भीमताल मार्ग पर रानीबाग में पुल निर्माण का कार्य जारी है. ऐसे में आगामी 16 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सड़क बंद रहेगा. निर्माण कार्य के दौरान कोई हादसा न हो, इसे देखते सड़क को बंद करने का निर्णय लिया गया है. इस दौरान अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, भीमताल, भवाली जाने वाले वाहनों को बाया ज्योलीकोट होते हुए भेजा जाएगा.

दरअसल, नैनीताल जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने लोनिवि के अधिशासी अभियंता को यातायात संचालन के दौरान पुलिस की सहयोग लेने को कहा है. जिससे यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो. प्रतिबंधित अवधि के दौरान वाहन वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करेंगे. इसके लिए अधिशासी अभियंता वैकल्पिक मार्ग (भवाली-ज्योलीकोट-रानीबाग) की सूचना नोटिस बोर्ड और अन्य माध्यमों से दी जाएगी.

ये भी पढ़ेंः रानीबाग पुल पर सियासत तेज, ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग

वहीं, डीएम ने मार्ग पर कार्य करते समय समस्त सुरक्षा मानकों का पालन करने का कहा है. साथ ही किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा उन्होंने लोक निर्माण विभाग को भी निर्देशित किया है कि निर्माण कार्य के दौरान काम में तेजी लाई जाए. जिससे कार्य समय पर पूरा हो सके. बता दें कि मॉनसून सीजन के दौरान रानीबाग पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे आवाजाही पूरी तरीके से प्रभावित हो गई थी.

नैनीताल/हल्द्वानी: भीमताल-अल्मोड़ा-रानीखेत की आवाजाही करने वाले यात्रियो के लिए जरूरी खबर है. रानीबाग-भीमताल मार्ग पर रानीबाग में पुल निर्माण का कार्य जारी है. ऐसे में आगामी 16 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सड़क बंद रहेगा. निर्माण कार्य के दौरान कोई हादसा न हो, इसे देखते सड़क को बंद करने का निर्णय लिया गया है. इस दौरान अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, भीमताल, भवाली जाने वाले वाहनों को बाया ज्योलीकोट होते हुए भेजा जाएगा.

दरअसल, नैनीताल जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने लोनिवि के अधिशासी अभियंता को यातायात संचालन के दौरान पुलिस की सहयोग लेने को कहा है. जिससे यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो. प्रतिबंधित अवधि के दौरान वाहन वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करेंगे. इसके लिए अधिशासी अभियंता वैकल्पिक मार्ग (भवाली-ज्योलीकोट-रानीबाग) की सूचना नोटिस बोर्ड और अन्य माध्यमों से दी जाएगी.

ये भी पढ़ेंः रानीबाग पुल पर सियासत तेज, ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग

वहीं, डीएम ने मार्ग पर कार्य करते समय समस्त सुरक्षा मानकों का पालन करने का कहा है. साथ ही किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा उन्होंने लोक निर्माण विभाग को भी निर्देशित किया है कि निर्माण कार्य के दौरान काम में तेजी लाई जाए. जिससे कार्य समय पर पूरा हो सके. बता दें कि मॉनसून सीजन के दौरान रानीबाग पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे आवाजाही पूरी तरीके से प्रभावित हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.