ETV Bharat / state

शराब पीने के बाद हुआ विवाद तो बेल्ट से घोंटा भास्कर पांडे का गला, चार आरोपी गिरफ्तार - भास्कर पांडे के हत्यारे गिरफ्तार

रामनगर में भास्कर पांडे हत्याकांड का पुलिस ने चंद घंटों में खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, शराब पीने के बाद मामूली कहासुनी में चारों ने भास्कर पांडे की हत्या कर दी थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 5, 2022, 7:46 PM IST

Updated : Dec 5, 2022, 7:54 PM IST

रामनगरः नैनीताल के रामनगर के सेमलखलिया निवासी भास्कर पांडे की हत्या का पुलिस ने चंद घंटों में भी खुलासा (Disclosure of Bhaskar Pandey murder case) कर दिया है. पुलिस ने हत्या में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार (Bhaskar Pandey killer arrested) किया है. आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी पंकज भट्ट ने 5 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है. सोमवार सुबह भास्कर पांडे का शव मोहल्ला खताड़ी पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर शिक्षा विभाग के एक कर्मचारी के सरकारी आवास से बरामद हुआ था.

मामले में मृतक के भाई उमेश पांडे ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी थी. इस मामले में गठित पुलिस टीम ने आरोपियों की धरपकड़ को लेकर अभियान चलाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. घटना का खुलासा करते हुए एसपी क्राइम जगदीश चंद्र ने बताया कि मृतक भास्कर पांडे और आरोपी कौशल चिलवाल पुत्र राजेंद्र सिंह चिलवाल निवासी शांतिकुंज लखनपुर, हर्षित कोहली निवासी भवानीगंज, अवधेश सिंह जीना पुत्र शिव सिंह जीना निवासी हाल बाबू खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय तथा अभी कश्यप पुत्र सुनील कश्यप निवासी हनुमान मंदिर के पास बंबाघेर ने रविवार रात अवधेश जीना के सरकारी आवास पर शराब पी थी.

शराब पीने के बाद हुआ विवाद तो बेल्ट से घोंटा भास्कर पांडे का गला.

शराब पार्टी के लिए सरकारी आवास पर बुलायाः एसपी क्राइम जगदीश चंद्र के मुताबिक, कौशल चीलवाल और अवधेश जीना दोस्त हैं. अवधेश जीना के घर पर ही कौशल चिलवाल की भास्कर पांडे से दोस्ती हुई थी. 4 दिसंबर को अवधेश जीना ने कौशल चिलवाल को फोन कर शिक्षा बोर्ड वाले सरकारी आवास पर पार्टी के लिए बुलाया. जहां हर्षित, भास्कर, अभी कश्यप और अवधेश पहले से मौजूद थे.
ये भी पढ़ेंः रामनगर में ICICI बैंक के लोन एजेंट भास्कर पांडे की हत्या, पार्टी के दौरान हुआ था विवाद

एक्सटेंशन बोर्ड की तार और बेल्ट से घोंटा गलाः इस दौरान खाने पीने के बाद भास्कर पांडे और अवधेश के बीच कुछ बात को लेकर बहस हो गई. धीरे-धीरे बहस गाली गलौज में बदल गई. अवधेश के साथ बाकी अन्य चारों लोगों की भी बहस शुरू हो गई. इसके बाद चारों ने मिलकर एक्सटेंशन बोर्ड की तार और बेल्ट से उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए.

एसपी क्राइम ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा हत्या का वीडियो भी बनाया गया. एसपी क्राइम ने बताया कि आरोपी कौशल के खिलाफ पूर्व में कोतवाली में 12 अभियोग पंजीकृत है. उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपियों की क्राइम हिस्ट्री की जांच कर रही है.

रामनगरः नैनीताल के रामनगर के सेमलखलिया निवासी भास्कर पांडे की हत्या का पुलिस ने चंद घंटों में भी खुलासा (Disclosure of Bhaskar Pandey murder case) कर दिया है. पुलिस ने हत्या में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार (Bhaskar Pandey killer arrested) किया है. आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी पंकज भट्ट ने 5 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है. सोमवार सुबह भास्कर पांडे का शव मोहल्ला खताड़ी पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर शिक्षा विभाग के एक कर्मचारी के सरकारी आवास से बरामद हुआ था.

मामले में मृतक के भाई उमेश पांडे ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी थी. इस मामले में गठित पुलिस टीम ने आरोपियों की धरपकड़ को लेकर अभियान चलाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. घटना का खुलासा करते हुए एसपी क्राइम जगदीश चंद्र ने बताया कि मृतक भास्कर पांडे और आरोपी कौशल चिलवाल पुत्र राजेंद्र सिंह चिलवाल निवासी शांतिकुंज लखनपुर, हर्षित कोहली निवासी भवानीगंज, अवधेश सिंह जीना पुत्र शिव सिंह जीना निवासी हाल बाबू खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय तथा अभी कश्यप पुत्र सुनील कश्यप निवासी हनुमान मंदिर के पास बंबाघेर ने रविवार रात अवधेश जीना के सरकारी आवास पर शराब पी थी.

शराब पीने के बाद हुआ विवाद तो बेल्ट से घोंटा भास्कर पांडे का गला.

शराब पार्टी के लिए सरकारी आवास पर बुलायाः एसपी क्राइम जगदीश चंद्र के मुताबिक, कौशल चीलवाल और अवधेश जीना दोस्त हैं. अवधेश जीना के घर पर ही कौशल चिलवाल की भास्कर पांडे से दोस्ती हुई थी. 4 दिसंबर को अवधेश जीना ने कौशल चिलवाल को फोन कर शिक्षा बोर्ड वाले सरकारी आवास पर पार्टी के लिए बुलाया. जहां हर्षित, भास्कर, अभी कश्यप और अवधेश पहले से मौजूद थे.
ये भी पढ़ेंः रामनगर में ICICI बैंक के लोन एजेंट भास्कर पांडे की हत्या, पार्टी के दौरान हुआ था विवाद

एक्सटेंशन बोर्ड की तार और बेल्ट से घोंटा गलाः इस दौरान खाने पीने के बाद भास्कर पांडे और अवधेश के बीच कुछ बात को लेकर बहस हो गई. धीरे-धीरे बहस गाली गलौज में बदल गई. अवधेश के साथ बाकी अन्य चारों लोगों की भी बहस शुरू हो गई. इसके बाद चारों ने मिलकर एक्सटेंशन बोर्ड की तार और बेल्ट से उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए.

एसपी क्राइम ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा हत्या का वीडियो भी बनाया गया. एसपी क्राइम ने बताया कि आरोपी कौशल के खिलाफ पूर्व में कोतवाली में 12 अभियोग पंजीकृत है. उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपियों की क्राइम हिस्ट्री की जांच कर रही है.

Last Updated : Dec 5, 2022, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.