रामनगर: कोतवाली में एक युवती ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. युवती पांच माह की गर्भवती भी है. पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, चौपटा गांव का रहना वाला गौरव ट्रांसपोर्ट का काम करता है, जो अक्सर पौड़ी गढ़वाल के रिखणीखाल ब्लॉक आया-जाया करता था. वहीं, पर उसकी मुलाकात एक लड़की से हुई थी. धीरे-धीरे ये मुलाकात प्यार में बदल गई. आरोपी ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ कई बार शरीरिक संबंध भी बनाए. इसी बीच युवती गर्भवती हो गई, जिसकी जानकारी उसने आरोपी को भी दी.
पढ़ें- नवविवाहित जोड़े को विश्वास में मिला धोखा, नसीब हुई मौत
इसी बीच आरोपी ने बड़ी चालाकी से युवती को रामनगर बुला लिया, जहां उसने युवती का गर्भपात कराने की भी कोशिश की, लेकिन युवती नहीं मानी. ऐसा नहीं करने पर आरोपी में युवती को जान से मारने की धमकी भी दी. हालांकि, जैसे-तैसे युवती ने आरोपी चुंगल से छूटकर अपने परिजनों से संपर्क किया और परिजनों ने इस मामले की जानकारी रामनगर पुलिस को दी.
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ बलात्कार और जबरदस्ती गर्भपात कराने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, युवती को परिजन अपने साथ ले गए हैं.