रामनगर: कॉर्बेट नेशनल पार्क का बिजरानी जोन जो 15 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खोला जा रहा है. ऐसे में उच्चन्यायालय के आदेश पर नगरपालिका पर्यटकों से गुलजार रहने वाले रामनगर शहर में सप्ताह के विशेष दिनों में पर्यटकों को कोरोना को लेकर जागरूक करेगी. इस दौरान नगरपालिका अपने प्रचार वाहनों से शहर के अलग-अलग इलाकों में घूमकर कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाएगी.
पढ़ें- उत्तराखंड में मिले 296 नए कोरोना पॉजिटिव, अभी तक 762 लोगों की मौत
कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच अब कॉर्बेट नेशनल पार्क का बिजरानी जोन को दोबारा से खोला जा रहा है. जिसे लेकर उच्च न्यायालय एवं जिला कार्यालय ने रामनगर नगरपालिका को आदेश दिए हैं कि वह ऐसे शहरों में जहां वीकेंड पर लोग ज्यादा भ्रमण करने आते हैं वहां लोगों को कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए जागरूक करे.
इस विषय में जानकारी देते हुए रामनगर नगरपालिका में तैनात अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी ने बताया कि उच्च न्यायालय और जिला कार्यालय द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि सप्ताह के विशेष दिनों में लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जाए.