रामनगर: पुलिस की नशे के खिलाफ कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में रामनगर कोतवाली पुलिस ने तीन नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों के खिलाफ रामनगर कोतवाली में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है.
एक आरोपी के पास से पुलिस ने 50 नशे के इंजेक्शन भी बरामद किए हैं. वहीं बाकी दो आरोपियों के पास से पुलिस ने 5-5 ग्राम स्मैक बरामद की है. कोतवाल अबुल कलाम ने कहा कि हमारी पुलिस टीम, एसआई नितिन बहुगुणा और पुलिस बल हल्दुआ बैरियर पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. हमें सूचना मिली कि रामनगर से रोडवेज में कोई नशे के इंजेक्शन ले कर जा रहा है.
यह भी पढ़ें-कॉर्बेट में बाघों के रास्ते में पैदा की अड़चन, अब जिप्सी चालक पर होगी कार्रवाई
सूचना पर पुलिस ने हल्दुआ बैरियर पर रोडवेज की बस को रोककर चेकिंग की. चेकिंग के दौरान बस में बैठे एक युवक अनीस अहमद पुत्र महमूद, रेलवे पड़ाव रामनगर के पास से 50 नशे के इंजेक्शन बरामद किए गए. साथ ही मो. आरिफ पुत्र अतीक, नई बस्ती गुलार्घट्टी के पास से 5.16 ग्राम और रिजवान पुत्र नन्नू शक्तिनगर के पास से 5.02 ग्राम स्मैक बरामद हुई है.