रामनगर: वन प्रभाग तराई पश्चिमी के आमपोखरा रेंज की टीम ने 3 लाख से ज्यादा कीमत की सागौन और खैर की लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ा.
डीएफओ बलवंत सिंह साही ने बताया कि आमपोखरा रेंज की टीम ने गश्त के दौरान शिवनाथपुर से अवैध तरीके से ले जा रही सागौन और खैर की लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा है. तस्कर वन विभाग की टीम को देखकर ट्रैक्टर ट्रॉली को छोड़कर मौके से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें: अल्मोड़ा: 1.43 किलोग्राम चरस के साथ दो गिरफ्तार, पुलिस ने दोनों को भेजा जेल
डीएफओ ने बताया कि लकड़ियों की कीमत ₹3 लाख से ज्यादा की है. लकड़ी से भरे वाहन सीजकर भारतीय वन अपराध अधिनियम के तहत मामला दर्जकर आगे की कार्रवाई जारी है.