रामनगर: रिसॉर्ट और होटल मालिकों द्वारा वन भूमि घेरे जाने के खिलाफ प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल के आदेश पर प्रशासनिक टीम ने रामनगर के ग्रामीण क्षेत्रों में होटल एवं रिसॉर्ट की जमीनों की नाप जोख की कार्रवाई शुरू कर दी है.
बता दें कि कुछ दिन पूर्व जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने रामनगर के ग्राम ढिकुली, क्यारी, छोई, सावल्दे, ढेला आदि में बने होटल और रिसॉर्ट की जमीनों की नाप जोख करने को लेकर एसडीएम कालाढूंगी एवं एसडीएम रामनगर के नेतृत्व में 2 टीमों का गठन किया था. जिलाधिकारी ने टीम के अधिकारियों को जमीनों की नपाई की रिपोर्ट देने के आदेश दिए थे.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी: पुलिस ने ढाई महीने रिकवर किए 36 लाख कीमत के 265 खोए मोबाइल
जानकारी अनुसार कुछ होटल एवं रिजॉर्ट स्वामियों द्वारा निर्माण कार्य के दौरान सरकारी जमीनों को घेरकर उन पर भी निर्माण कार्य किया जा रहा है. इसके साथ ही कुछ स्थानों पर सरकारी नहरें एवं गुलों पर भी कब्जा किया गया है. इसी को लेकर उपजिलाधिकारी कालाढूंगी रेखा कोहली के नेतृत्व में रामनगर के आसपास के क्षेत्र में यह कार्रवाई की गई. एसडीएम ने बताया कि आज जो कार्रवाई की गई है. इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी. इसके बाद जिलाधिकारी के आदेश पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.