हल्द्वानी: मेयर जोगिंदर रौतेला के नेतृत्व में सीएए के समर्थन में एक विशाल रैली निकाली गई. इस रैली में पूर्व सैनिकों और सामाजिक संगठन के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान पूर्व सैनिक संगठन के सदस्यों ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाया गया सीएए देश की भलाई और सुरक्षा के लिए है. सभी को इसका समर्थन करना चाहिए.
पूर्व सैनिक संगठन के सदस्यों ने कहा कि एक सैनिक हमेशा राष्ट्र हित की बात सोचता है. सैनिक को किसी तरह की राजनीतिक से कोई लेना-देना नहीं होता. लेकिन सीएए देश की सुरक्षा के प्रति केंद्र सरकार द्वारा उठाया गया सराहनीय कदम है. जिसके चलते पूर्व सैनिक संगठन इस एक्ट को अपना पूर्ण समर्थन दे रहा है.
ये भी पढ़ें: पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी का अलर्ट, देहरादून में बारिश के साथ ओले
हल्द्वानी के मेयर डॉक्टर जोगेंद्र रौतेला ने कहा कि अब पूरा देश आगे आकर सीएए का समर्थन कर रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का यह निर्णय सराहनीय है. देश हित में लिए गए फैसले सभी को मान्य होने चाहिए.