नैनीताल: देश में तेजी से बढ़ रहे स्तन कैंसर के मामलों को लेकर आशा फाउंडेशन के तत्वाधान में आज नैनीताल शहर में कैंसर जागरूकता अभियान के तहत पिंक रैली का आयोजन किया गया. हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान फाउंडेशन की महिलाओं द्वारा शहर में कैंसर के प्रति जागरूक किया गया.
कार्यक्रम के तहत हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी ने कहा कि उन्हें भी कैंसर हुआ था, लेकिन जागरूक रहने और समय से उपचार करने के कारण उन्होंने कैंसर से जंग जीत ली थी. उन्होंने कहा कि जागरूक रहकर और समय रहते अगर उपचार कर लिया जाए, तो लोग कैंसर को हरा सकते हैं.
बता दें कि स्तन कैंसर समेत महिलाओं से जुड़े तमाम मुद्दों और समस्याओं के निस्तारण को लेकर आशा फाउंडेशन कार्य कर रही हैं. इसी क्रम में फाउंडेशन की ओर से लोगों को स्तन कैंसर को लेकर जागरूक करने के लिए पिंक रैली का आयोजन किया गया. सुबह सात बजे संस्था के सदस्य समेत विभिन्न विद्यालयों के बच्चे मल्लीताल डीएसए मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल में एकत्रित हुए. रैली डीएसए मैदान से पंत पार्क अपर मालरोड होते हुए अल्का होटल पहुंची, जहां से लोअर माल रोड होते हुए डीएसए मैदान में रैली का समापन किया गया.
गुलाबी टी-शर्ट पहने बच्चे और महिलाओं ने हाथों में बैनर-पोस्टर लिए लोगों को स्तन कैंसर को लेकर जागरूक किया. रैली के समापन के बाद गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसी बीच विशेषज्ञों और चिकित्सकों ने लोगों को स्तन कैंसर के लक्षणों और उसके उपचार के बारे में जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: नशे के खिलाफ रामनगर महाविद्यालय के छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली
चिकित्सकों ने कहा कि युवा अवस्था में स्तन कैंसर के लक्षण दिखते हैं, लेकिन संकोच के चलते युवा अपने स्वजनों और चिकित्सकों के पास जाने से कतराते हैं. जिससे समस्या बढ़ सकती है. उन्होंने कहा कि सीने में दर्द, गांठ या अन्य लक्षण दिखने पर तत्काल चिकित्सकों से सलाह लें. समय रहते जागरूक रहकर अगर कैंसर का पता लग जाए तो आसानी से उपचार किया जा सकता है. इसी बीच लकी ड्रॉ के माध्यम से रैली में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत भी किया गया.
ये भी पढ़ें: 'नशा मुक्त उत्तराखंड' के लिए पुलिस की जागरूकता रैली, बारिश में सड़कों पर दौड़े लोग