कालाढूंगीः राजीव गांधी नवोदय विद्यालय कोटाबाग में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. विद्यालय के मेधावी छात्रों को राष्ट्रीय स्तर के खेलकूद में चयनित होने पर सम्मानित भी किया गया.आयोजित में बच्चों ने कुमाऊंनी, पंजाबी, बंगाली सांस्कृतिक कार्यक्रम पर प्रस्तुति दी. जिसका लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया.
राजीव गांधी नवोदय विद्यालय कोटाबाग के वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही.वहीं बच्चों ने कुमाऊंनी, पंजाबी, बंगाली संगीत पर प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया. साथ ही ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल व प्रधानाचार्य भास्करानंद पांडे ने मां सरस्वती के चित्र के आगे दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. प्राधानाचार्य ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट पढ़कर सुनाई.
इसे भी पढ़ेःदेवभूमि में हाड़ कंपाने वाली ठंड से लोग हलकान, ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
वहीं मौजूद ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि स्कूल के विकास में सहयोग की जो भी जरूरत पड़ेगी वह हमेशा तैयार रहेंगे.साथ ही इस अवसर पर विद्यालय के वार्षिक पत्रिका सृजन का भी विमोचन किया गया.वहीं स्कूल के होनहार बच्चों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत भी किया गया. विकास खण्ड कोटाबाग के शिक्षा अधिकारी बताया कि विद्यालय में प्रतिवर्ष वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है.