देहरादून: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में सर्दी की शुरुआत के साथ पारा भले ही गिरने लगा हो, लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 का सियासी पारा चढ़ने लगा है. बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी दावेदारी पेश करनी शुरू कर दी है. उत्तराखंड नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट से कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने अपनी दावेदारी पेश की है. इसके अलावा कांग्रेस के प्रवक्ता और पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत नारायण दत्त तिवारी के भतीजे दीपक बलूटिया ने भी अपना दवा पेश किया है.
वहीं, बीजेपी से बात की जाए तो किच्छा से पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट पर टिकट के लिए अपना दावा ठोका है. अपनी दावेदारी को लेकर कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी के एक निष्ठावान कार्यकर्ता हैं. उन्होंने प्रदेश के लिए काफी काम किया है. इसीलिए वो लोकसभा चुनाव 2024 में टिकट के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे. यदि पार्टी उन्हें टिकट देगी वो जरूर चुनाव लड़ेंगे. पार्टी हाईकमान जो भी निर्णय लेगा, उसे वो स्वीकार करेंगे.
पढ़ें- उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में 30 प्रस्तावों पर लगी मुहर, जड़ी बूटी योजना को मंजूरी, कैंपटी फॉल और गुप्तकाशी बनेंगे नगर पंचायत
वहीं दूसरी ओर बीजेपी के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने भी नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का मन बनाया है. बता दें कि वर्तमान में इस सीट पर बीजेपी के दिग्गज नेता अजय भट्ट सांसद हैं, जो मोदी सरकार केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
अपनी दावेदारी पर राजेश शुक्ला का कहना है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं के हिसाब से बहुत धनी है तो यह स्वाभाविक है कि पार्टी से दावेदार भी ज्यादा होंगे. इसीलिए उन्होंने भी पार्टी में अपनी दावेदारी पेश की है. हालांकि पार्टी जो तय करेगी, उसका पालन किया जाएगा.
पढ़ें- रविवार को रिकॉर्ड 21 हजार तीर्थयात्री पहुंचे केदारनाथ धाम, अब तक 18 लाख 60 हजार लोग कर चुके दर्शन
बीजेपी और कांग्रेस ने अभीतक तो दावेदारों को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं. लेकिन जिस तरह के कांग्रेस की तरफ से नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट पर यशपाल आर्य ने अपनी दावेदारी पेश की है, उस पर पार्टी विचार जरूर करेगी. क्योंकि कांग्रेस के पास इसी सीट पर यशपाल आर्य से दमदार नेता कोई नहीं है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट पर हरीश रावत को मैदान में उतारा था, लेकिन उन्हें हार का सामान करना पड़ा था. इस बार हरीश रावत हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के मूड में नजर आ रहे हैं. हरिद्वार से कांग्रेस के दूसरे नेता हरक सिंह रावत ने भी चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है.