ETV Bharat / state

MLA बनने का सपना देखते सट्टेबाज बन गया हल्द्वानी का 'जाको भाई', पुलिस ने भेजा जेल - Rajendra Prasad alias Jako Bhai

हल्द्वानी में पुलिस ने रामपुर रोड स्थित फास्ट फूड वाली गली में चेकिंग की तो वहां कभी माननीय बनने के सपने देखने वाला शख्स सट्टा लगाते हुए पुलिस के हत्थे चढ़ गया. आरोपी नशे का कारोबार करने के चलते पहले भी हवालात की हवा खा चुका है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 2, 2022, 9:48 AM IST

हल्द्वानी: कभी माननीय (haldwani independent candidate) बनने के सपने देखने वाले शख्स को पुलिस ने सट्टा लगाते गिरफ्तार किया है. ऐसा ही नहीं है कि आरोपी को पहली बार पुलिस (Haldwani Police) ने गिरफ्तार किया हो. पहले भी आरोपी नशे का कारोबार करने के चलते हवालात की हवा खा चुका है. जाको भाई की गिरफ्तारी की शहर में चर्चा की बनी हुई है. वहीं पुलिस आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.

गौर हो कि विधानसभा 2022 चुनाव में हल्द्वानी का रहने वाला राजेंद्र प्रसाद उर्फ जाको भाई खूब चर्चा में आया था. जब विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी (Haldwani MLA candidate) के तौर पर उसने चुनाव लड़ा था और अपने आगे पीछे पुलिस के गनर लेकर घूम रहा था. राजेंद्र प्रसाद उर्फ जाको भाई का स्मैक, चरस सहित अन्य नशे से पुराना नाता रहा है. कई बार वो सलाखों के पीछे जा चुका है. वहीं जाको भाई ने विधानसभा चुनाव लड़ने के दौरान कई तरह के विवादित बयान भी दिए थे. ऐसे में विधायक बनने का सपना देखने वाले राजेंद्र प्रसाद उर्फ जाको भाई को हल्द्वानी पुलिस ने सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया है.
पढ़ें-IPL मैच में सट्टा लगाते तीन लोगों को हल्द्वानी पुलिस ने दबोचा

मंगल पड़ाव पुलिस चौकी प्रभारी जगदीप नेगी ने बताया कि रामपुर रोड स्थित फास्ट फूड वाली गली में चेकिंग की गई. इस दौरान एक जाको भाई खुलेआम सट्टा (Man arrested while betting in Haldwani लगा रहा था. जाको का नशे के कारोबार से भी पुराना नाता है. स्मैक तस्करी व चरस तस्करी में जाको जेल जा चुका है. चौकी प्रभारी जगदीप नेगी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. साथ ही आरोपी का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है.

हल्द्वानी: कभी माननीय (haldwani independent candidate) बनने के सपने देखने वाले शख्स को पुलिस ने सट्टा लगाते गिरफ्तार किया है. ऐसा ही नहीं है कि आरोपी को पहली बार पुलिस (Haldwani Police) ने गिरफ्तार किया हो. पहले भी आरोपी नशे का कारोबार करने के चलते हवालात की हवा खा चुका है. जाको भाई की गिरफ्तारी की शहर में चर्चा की बनी हुई है. वहीं पुलिस आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.

गौर हो कि विधानसभा 2022 चुनाव में हल्द्वानी का रहने वाला राजेंद्र प्रसाद उर्फ जाको भाई खूब चर्चा में आया था. जब विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी (Haldwani MLA candidate) के तौर पर उसने चुनाव लड़ा था और अपने आगे पीछे पुलिस के गनर लेकर घूम रहा था. राजेंद्र प्रसाद उर्फ जाको भाई का स्मैक, चरस सहित अन्य नशे से पुराना नाता रहा है. कई बार वो सलाखों के पीछे जा चुका है. वहीं जाको भाई ने विधानसभा चुनाव लड़ने के दौरान कई तरह के विवादित बयान भी दिए थे. ऐसे में विधायक बनने का सपना देखने वाले राजेंद्र प्रसाद उर्फ जाको भाई को हल्द्वानी पुलिस ने सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया है.
पढ़ें-IPL मैच में सट्टा लगाते तीन लोगों को हल्द्वानी पुलिस ने दबोचा

मंगल पड़ाव पुलिस चौकी प्रभारी जगदीप नेगी ने बताया कि रामपुर रोड स्थित फास्ट फूड वाली गली में चेकिंग की गई. इस दौरान एक जाको भाई खुलेआम सट्टा (Man arrested while betting in Haldwani लगा रहा था. जाको का नशे के कारोबार से भी पुराना नाता है. स्मैक तस्करी व चरस तस्करी में जाको जेल जा चुका है. चौकी प्रभारी जगदीप नेगी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. साथ ही आरोपी का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.