हल्द्वानी: मानसून के दस्तक देते ही नगर निगम की तैयारियों की पोल खुलने लगी है. मंगलवार को शहर में हुई जोरदार बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई. वहीं, बारिश होने के बाद तापमान में गिरावट आने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
क्षेत्र में हुई बारिश से एक ओर तो लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं, बारिश के कारण सड़के पानी में डूब गईं. जलभराव होने के कारण लोगों को वाहन सावधानी पूर्वक निकालने पड़े. इसके साथ ही बारिश के कारण छोटे व्यापारियों ने बारिश से बचने के लिए अन्य जगहों पर शरण ली.
ये भी पढ़ें: एनएच 121 पर बेलगाम दौड़ रहे वाहन, वन्यजीवों का बन रहे काल
क्षेत्र में लगभग एक घंटे की बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी. साथ ही बारिश के कारण किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. बरसात के कारण व्यापारियों और आम लोगों की दिक्कतें बढ़ती नजर आई.