हल्द्वानी/रामनगर: प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है. सुबह से ही रामनगर और हल्द्वानी में झमाझम बारिश हो रही है. जिससे ठंड में इजाफा हो गया है. साथ ही कड़ाके की ठंड में घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. वहीं मौसम विभाग ने आज बारिश और बर्फबारी का अंदेशा जताया था. जिसे देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने येलो अलर्ट जारी किया है.
हल्द्वानी और रामनगर के आसपास के इलाकों में देर रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि नैनीताल सहित कुमाऊं मंडल के उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो सकती है. बरसात के साथ ही ठंड में भी इजाफा हो गया है.
पढ़ें: पीएम मोदी ने उत्तराखंड की गो हेंप कंपनी को किया सम्मानित, GHTC में किया था प्रतिभाग
वहीं बारिश फसल के लिए काफी फायदेमंद मानी जा रही है. किसानों का कहना है कि अच्छी बारिश होने से उनकी पैदावार पर इसका असर पड़ेगा.