नैनीतालः सरोवर नगरी में बीती रात से बारिश और बर्फबारी से मौसम खुशनुमा हो गया है. यहां पहुंचे पर्यटक जमकर बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं. बारिश और बर्फबारी से कड़ाके की ठंड भी पड़ रही है. जिससे स्थानीय लोगों काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, बारिश और बर्फबारी से स्थानीय व्यापारियों और किसानों के चेहरे खिले हुए हैं.
सरोवर नगरी नैनीताल में बारिश और बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. पर्यटक स्थल मुक्तेश्वर, सतबुगा, धानाचूली, पहाड़पानी क्षेत्र में काफी बर्फबारी हुई है. यहां पर पर्यटक दूर-दूर से बर्फबारी का आनंद लेने पहुंच रहे हैं.
अचानक आये मौसम में बदलाव से स्थानीय लोगों के साथ नैनीताल घूमने आए पर्यटकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों, महिलाओं और स्कूली बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बर्फबारी से कई इलाकों में आवाजाही बंद पड़ी है. साथ ही कई जगह वाहन फंसे गये हैं.
लगातार तीसरी बार हुई बर्फबारी से किसानों के चहरे खिले हुए हैं. किसानों का कहना है कि बर्फबारी से फसल की अच्छी पैदावार होगी. उनका कहना है कि बारिश और बर्फबारी से खेतों में काफी नमी हो गई है.
वहीं, मौसम विभाग ने प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का अनुमान जताया है. जिसके बाद पर्यटक नैनीताल समेत आस-पास के पर्यटक स्थलों में पहुंचने शुरू हो गये हैं.