हल्द्वानी: इज्जतनगर मंडल के रेलवे सुरक्षा बल द्वारा पर्सनल आईडी पर रेलवे के टिकट बनाने के खेल का पर्दाफाश किया गया है. पूरे मामले में रेलवे पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि टिकट का कारोबार मेडिकल स्टोर से चल रहा था.
रेलवे सुरक्षा बल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि काठगोदाम एवं सीआईबी, इज्जतनगर की संयुक्त टीम ने मुख्यालय गोरखपुर से प्राप्त रेलवे आरक्षित ई-टिकटों का अवैध कारोबार करने वाली आईडी की जांच के दौरान पाया कि हल्द्वानी के चोरगलिया रोड स्थित एक मेडिकल स्टोर स्वामी द्वारा जन सेवा केंद्र खोला गया है. जहां पर्सनल आईडी पर ई टिकट बनाने का खेल चल रहा था. टीम ने मामले में आमिर हुसैन पुत्र अब्दुल राऊफ, वार्ड न. 22 किदवई नगर थाना वनभूलपूरा को गिरफ्तार किया गया है. रेलवे सुरक्षा बल की पूछताछ में पता चला कि आरोपी द्वारा आईआरसीटीसी पर्सनल यूजर आईडी पर 4 पर्सनल यूजर आईडी का प्रयोग किया गया था.
पढ़ें-मंडल रेल प्रबंधक ने लालकुआं स्टेशन का किया निरीक्षण, गंदगी पर हुईं नाराज
ई-टिकट बना कर जरूरतमंदों को 200 से 400 रुपए तक अधिक लेकर अवैध तरह से टिकट बेच रहा था. रेलवे की इस कार्रवाई में आरोपी के पास से तीन टिकट बरामद हुए हैं, जिनकी कीमत 8310.75 रुपए, जबकि आरोपी द्वारा पूर्व में 59 अदद टिकटों का वितरण कर ₹132,158.95 का कारोबार किया गया है. आरोपी से टोटल ₹140,469.70 के अवैध ई-टिकट पकड़े गये. वहीं टीम ने एक मोबाइल लैपटॉप और नकदी भी बरामद की. पूरे मामले में रेलवे सुरक्षा बल ने काठगोदाम रेलवे थाने में आरोपी के खिलाफ धारा-143 रेल अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत किया.