हल्द्वानी: रेलवे प्रशासन ने हल्द्वानी स्टेशन के विस्तारीकरण को लेकर स्टेशन से लगे इंदिरा नगर क्षेत्र के 1581 रेलवे भूमि कब्जा धारियों को नोटिस जारी कर 15 दिन में भूमि को खाली करने का आदेश दिया है. रेलवे प्रशासन ने ये आदेश कोर्ट के निर्देश पर दिए हैं. शनिवार को भारी पुलिस फोर्स के बीच रेलवे प्रशासन ने कब्जा धारियों के मकानों पर नोटिस चस्पा किए हैं.
हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण को लेकर रेलवे प्रशासन और वहां के कब्जे धारियों के बीच कई साल से बैठकों का दौर चला. अदालती कार्रवाई भी हुई, लेकिन कोर्ट के निर्देश मिलने के बाद रेलवे स्टेशन से सटे इंदिरा नगर के 1581 कब्जे धारियों को नोटिस जारी किया गया है. इसके साथ ही रेलवे ने 15 दिन के भीतर भूमि को खाली करने के निर्देश दिए हैं. नोटिस के बाद से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. लोगों का आरोप है कि रेलवे बेवजह उनका उत्पीड़न कर रहा है.
पढ़ें- नहीं थम रहा बंशीधर भगत के बयान पर बवाल, कांग्रेस बोली- 2022 में जनता सिखाएगी सबक
बता दें, रेलवे भूमि पर बड़ी-बड़ी दुकानें और आवासीय भवन बने हुए हैं. लोगों का कहना है कि पिछले कई दशकों से यहां पर रह रहे हैं. यहां पर रेलवे की भूमि नहीं है. रेलवे ने पूर्व में अपने भूमि को सीमांकन कर चुका है, लेकिन रेलवे तानाशाही रवैया अपनाते हुए उनकी भूमि को अपना बताकर उत्पीड़न कर रहा है. इस मामले में रेलवे के कोई भी अधिकारी कैमरे से सामने कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.