हल्द्वानी: बनभूलपुरा क्षेत्र के इंदिरानगर वार्ड नंबर-14 क्षेत्र में रेलवे ने एक बार फिर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है. रेलवे ने 553 अतिक्रमणकारियों के खिलाफ नोटिस चस्पा की कार्रवाई की है. रेलवे द्वारा की गई इस कार्रवाई से इंदिरा नगर क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. इस बीच लोगों ने रेलवे द्वारा किए जा रहे नोटिस चस्पा की कार्रवाई का कड़ा विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया.
रेलवे सुरक्षा बल एवं अन्य रेलवे विभाग की टीम ने पूर्व में पंद्रह सौ लोगों के खिलाफ नोटिस की कार्रवाई कर भूमि खाली करने के आदेश जारी किए हैं. ऐसे में अब एक बार फिर 553 परिवारों को नोटिस जारी कर रेलवे भूमि को 15 दिन के भीतर खाली करने के आदेश दिए हैं.
वहीं, लोगों का कहना है कि पिछले कई दशकों से इस भूमि पर रह रहे हैं.
पढ़ें- भू-वैज्ञानिक बोले- चमोली आपदा से सबक लेने की जरूरत, भविष्य के लिए रहें तैयार
उनका कहना है कि रेलवे तानाशाही रवैया अपनाते हुए अपनी भूमि बता कर उनको उजाड़ने का काम कर रहा है. यहां तक कि रेलवे के पास अपनी भूमि के कोई कागजात भी नहीं हैं. ऐसे में लोगों का कहना है कि रेलवे जबरदस्ती उनको हटाने का काम कर रहा है. जिसके खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा.