हल्द्वानी: उत्तराखंड में ट्रेन से कटकर वन्यजीवों की मौत को लेकर अब रेलवे और वन विभाग गंभीर नजर आ रहा है. प्रमुख वन संरक्षक (हाफ) अनूप मलिक द्वारा रेलवे विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर ट्रेन से वन्यजीवों की दुर्घटना के नियंत्रण को लेकर महत्वपूर्ण बैठक ली. बैठक में रेलवे की ओर से डीआरएम इज्जतनगर रेखा यादव एवं अन्य उच्चाधिकारियों ने भाग लिया. जहां ट्रेनों से होने वाले वन्यजीव हादसे को लेकर रेलवे को कड़े निर्देश जारी किए गए.
गौरतलब है कि हल्द्वानी के क्षेत्र अंतर्गत ट्रेन से हाथी समेत अन्य वन्यजीवों की दुर्घटना लगातार सामने आ रहे हैं. बैठक में रेलवे और वन विभाग द्वारा प्रभावी रणनीति तैयार करने के लिए निर्देश जारी किए गए पीसीसीएफ अनूप मलिक द्वारा वन विभाग की ओर से रेलवे को हर संभव सहयोग का आश्वासन देते हुए अपेक्षा की गई कि वन विभाग एवं रेलवे के फील्ड स्तर के अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर सकारात्मक परिणाम हेतु हर संभव उपाय किए जाएंगे.
पढ़ें-हल्द्वानी: विद्युत विभाग की लापरवाही से टस्कर हाथी की मौत
बैठक में निर्देश दिए गए कि लालकुआं से हल्दी एवं लालकुआं किच्छा सेक्शन में भारतीय वन्यजीव संस्थान एवं दोनों विभागों द्वारा संयुक्त सर्वेक्षण कर वन्यजीव की दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु उपाय किए जाएंगे. इसके अलावा लालकुआं काशीपुर रेल मार्ग के साथ-साथ लालकुआं हल्दी रेल मार्ग पर ट्रेन की गति पर नियंत्रण रखा जाएगा. 20 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेन का संचालन किया जाएगा. इसके अलावा चिन्हित स्थानों पर रेल विभाग द्वारा हाथियों के सुलभ आवागमन हेतु रैंप बनाए जाएंगे. संवेदनशील स्थानों पर elephant intrusion device स्थापित कर सेंसर के माध्यम से निकटतम स्टेशन मास्टर को हाथी की सूचना तत्काल उपलब्ध हो सकेगी.