ETV Bharat / state

हल्द्वानी के 400 परिवारों को खाली करने होंगे घर, रेलवे प्रशासन ने जारी किया नोटिस - हल्द्वानी 7 दिन के भीतर कॉलोनी खाली करने का नोटिस

हल्द्वानी में रेलवे ने करीब 400 अतिक्रमणकारियों नगीना कॉलोनी को हटाने का नोटिस जारी किया है.

Haldwani Colony Vacant Notice
हल्द्वानी कॉलोनी खाली करने का नोटिस
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 7:58 PM IST

हल्द्वानी: लालकुआं रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण में आड़े आ रहे अधिक्रमण पर रेलवे प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया हैं. रेलवे प्रशासन ने नगीना कॉलोनी वासियों की भूमि को अपना बताकर 1 सप्ताह के भीतर अतिक्रमण खाली करने के नोटिस जारी किया है. रेलवे प्रशासन और पुलिस ने गुरुवार को करीब 400 से अधिक घरों पर नोटिस चस्पा कर उन्हें मकान खाली करने के लिए कहा है.

रेलवे प्रशासन द्वारा नोटिस जारी करने पर क्षेत्रवासियों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं लोगों का कहना है कि नगीना कॉलोनी लगभग 40 वर्षों से बसी हुई है और यह स्थानीय लोगों को बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, राशन कार्ड और आधार कार्ड इत्यादि सुविधाएं सरकार द्वारा मुहैया कराई गई हैं.

पढ़ें-कोविड टेस्टिंग फर्जीवाड़ा मामले में चंदानी लैब को राहत, HC ने लगाई गिरफ्तारी पर रोक

उन्होनें कहा कि रेलवे द्वारा अपनी भूमि बताकर नोटिस जारी करने पर स्थानीय लोगों को उजाड़ने का काम कर रही है. रेलवे पुलिस, स्थानीय पुलिस और सीनियर सेक्शन इंजीनियर की संयुक्त टीम ने भूमि की नाप जोख कर 7 दिन के भीतर कॉलोनी खाली करने का नोटिस दिया है. स्थानीय लोगों ने मामले पर प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है.

बता दें कि हल्द्वानी व लालकुआं रेलवे स्टेशन अतिक्रमण के चलते सिकुड़ते जा रहे हैं, जिस कारण रेलवे स्टेशन के सुन्दरीकरण व विस्तारीकरण करने में तमाम दिक्कतें आ रही हैं. हालांकि रेलवे विभाग द्वारा पहले कई बार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, लेकिन राजनीतिक दखल के बाद रेलवे विभाग को अपने कदम पीछे खींचने पड़े.

हल्द्वानी: लालकुआं रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण में आड़े आ रहे अधिक्रमण पर रेलवे प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया हैं. रेलवे प्रशासन ने नगीना कॉलोनी वासियों की भूमि को अपना बताकर 1 सप्ताह के भीतर अतिक्रमण खाली करने के नोटिस जारी किया है. रेलवे प्रशासन और पुलिस ने गुरुवार को करीब 400 से अधिक घरों पर नोटिस चस्पा कर उन्हें मकान खाली करने के लिए कहा है.

रेलवे प्रशासन द्वारा नोटिस जारी करने पर क्षेत्रवासियों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं लोगों का कहना है कि नगीना कॉलोनी लगभग 40 वर्षों से बसी हुई है और यह स्थानीय लोगों को बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, राशन कार्ड और आधार कार्ड इत्यादि सुविधाएं सरकार द्वारा मुहैया कराई गई हैं.

पढ़ें-कोविड टेस्टिंग फर्जीवाड़ा मामले में चंदानी लैब को राहत, HC ने लगाई गिरफ्तारी पर रोक

उन्होनें कहा कि रेलवे द्वारा अपनी भूमि बताकर नोटिस जारी करने पर स्थानीय लोगों को उजाड़ने का काम कर रही है. रेलवे पुलिस, स्थानीय पुलिस और सीनियर सेक्शन इंजीनियर की संयुक्त टीम ने भूमि की नाप जोख कर 7 दिन के भीतर कॉलोनी खाली करने का नोटिस दिया है. स्थानीय लोगों ने मामले पर प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है.

बता दें कि हल्द्वानी व लालकुआं रेलवे स्टेशन अतिक्रमण के चलते सिकुड़ते जा रहे हैं, जिस कारण रेलवे स्टेशन के सुन्दरीकरण व विस्तारीकरण करने में तमाम दिक्कतें आ रही हैं. हालांकि रेलवे विभाग द्वारा पहले कई बार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, लेकिन राजनीतिक दखल के बाद रेलवे विभाग को अपने कदम पीछे खींचने पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.